बॉलीवुड में आज सबसे बेहतरीन गायकों में माने जाते हैं सिंगर अरिजीत सिंह. 25 अप्रैल को जन्मदिन मनाने वाले अरिजीत सिंह का सलमान खान से भी पंगा हो चुका है.
अरिजीत सबसे पहले एक सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में नजर आए थे और फिर म्यूजिक कंपोजर तिकड़ी- शंकर एहसान लॉय के साथ मिलकर उन्होंने हॉलीवुड म्यूजिकल फिल्म 'हाई स्कूल म्यूजिकल 2' में अपना सबसे पहला गाना गया था.
'आशिकी 2' में गाए रोमांटिक गानों ने अरिजीत सिंह को बॉलीवुड का मोस्ट वाॅन्टेड सिंगर बना दिया. 'तुम ही हो' के लिए उनको बेस्ट सिंगर का प्लेबैक अवॉर्ड भी मिला. उनको बॉलीवुड का पाकिस्तान के आतिफ असलम का जवाब तक माना जाता है.
2016 में अरिजीत सिंह ने सलमान खान के खिलाफ एक पोस्ट लिखी थी. हालांकि बाद में इसे उन्होंने डिलीट कर दिया. वैसे सलमान की नाराजगी का असर ये हुआ कि 'सुल्तान' से अरिजीत का गाना ही डिलीट कर दिया गया.
अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' के सॉन्ग 'दिल चीज तुझे दे दी' एक अरबी
गीत से इंस्पायर्ड था जिसे में अरिजीत ने अपनी आवाज में एक हिट पार्टी
ट्रैक में बदल दिया. इस ट्रैक के साथ अरिजीत ने साबित कर दिया कि वह केवल
रोमांटिक गानों के लिए ही नहीं बल्कि फिल्म की डिमांड के मुताबिक पार्टी
सॉन्ग भी गा सकते है.
अरिजीत ने बहुत कम समय में अपने करियर में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के लिए अपनी आवाज दी है. शाहरुख खान, आमिर खान, रितिक रोशन , रणबीर कपूर से लेकर रणवीर सिंह तक , अरिजीत सिंह ने इन बी-टाउन सेलिब्रिटी के लिए पार्टी और रोमांस से भरपूर गाने गाए है.
पिछले साल अरिजीत सिंह का 'ए दिल है मुश्किल' का गाना 'चन्ना मेरेया' खूब पसंद किया गया था.