सिंगर अरिजीत सिंह 31 साल के हो गए हैं. अरिजीत को आशिकी 2 के गाने 'तुम ही हो' ने उन्हें हर घर की आवाज बना दिया था. जहां अरिजीत को कई अवॉर्ड्स मिले हैं. वहीं उनका नाम कुछ विवादों से भी जुड़ा है.
गौरतलब है कि साल 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान अरिजीत भड़के गए थे. गुस्से में उन्होंने पत्रकार पर हमला कर दिया था. इसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई थी.
साल 2015 में अरिजीत कहा था कि उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारा की तरफ से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. रवि उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है. रुपये ना दे पाने की स्थिति में रवि पुजारा ने कहा कि उसे उनकी आवाज बहुत पसंद है और पैसे नहीं दे पा रहा है तो जहां वो कहता है उसे फ्री में स्टेज शो करने होंगे. हालांकि अरिजीत ने इस मामले में आज तक कोई एफआईआर नहीं कराई.
अरिजीत स्टार प्लस के सिंगिंग शो रॉक स्टार के जज करने वाले थे. इस शो को हनी सिंह पहले जज कर चुके हैं. इस शो के मेकर दोनों को बतौर जज लेने वाले थे. लेकिन दोनों के बीच अनबन के चलते मेकर्स ने ये शो होल्ड में डाल दिया.
साल 2016 में अरिजीत और सलमान के बीच गर्मागर्मी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ये विवाद आज तक शांत नहीं हुआ है. दरअसल अरिजीत ने एक अवॉर्ड शो में सलमान की एंकरिंग पर कमेंट किया था. इस बात से सलमान इतने नाराज थे कि उन्होंने आज तक माफ नहीं किया.
यही नहीं सलमान ने अपनी फिल्म सुल्तान से अरिजीत का गाना तक हटा दिया था. अरिजीत ने सोशल मीडिया में कई बार सलमान से माफी मांगी, लेकिन सलमान के कान में जू तक नहीं रेंगी.
ये विवाद यहीं नहीं थमा दरअसल सलमान ने उन्हें पहचानने से भी इनकार कर दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान से अरिजीत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अरिजीत कौन हैं?'