बॉलीवुड एक्टर और मॉडल अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला अपने लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब गैब्रिएला अपने बेबाक कमेंट के लिए चर्चा में हैं. (Photo- Taras Taraporvala Photography)
बॉलीवुड एक्टर और मॉडल अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला अपने लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब गैब्रिएला अपने बेबाक कमेंट के लिए चर्चा में हैं. गैब्रिएला ने ये कमेंट अपने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा है. (Photo- Taras Taraporvala Photography)
गैब्रिएला की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने पूछा, 'लेकिन कभी-कभी आपके होंठ अजीब दिखते हैं क्यों?.' यूजर के इस सवाल पर गैब्रिएला ने काफी शांति से जवाब देते हुए लिखा, 'मैं इसके बारे में अपने माता-पिता से बात करूंगी और इसे हल करने की कोशिश करूंगी.'
गैब्रिएला के इस जवाब से यूजर भी काफी खुश हो गईं और उन्होंने एक और बार कमेंट किया, 'नहीं ऐसा मत करना बहन क्योंकि यह नेचुरल हैं. कभी-कभी ये अजीब लगते हैं, नहीं तो ये काफी सुंदर और क्यूट हैं.'
लॉकडाउन में अर्जुन ने गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लॉकडाउन के कारण वो सेलिब्रेशन बड़े स्तर पर नहीं कर पाए थे. अर्जुन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी प्यारी जान जन्मदिन की बधाई. हम लोगों ने आज थोड़ा सा सेलिब्रेशन किया है और जल्द ही बड़ा भी करेंगे. लव यू.' (Photo- Taras Taraporvala Photography)
गैब्रिएला अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. गैब्रिएला अपने अलावा बेटे और पति अर्जुन की भी तस्वीरें शेयर करती हैं. लॉकडाउन में भी गैब्रिएला अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं.