scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अर्जुन-मलाइका के बीच कोरोना बना अड़ंगा, वरना हो जाती दोनों की शादी!

अर्जुन-मलाइका के बीच कोरोना बना अड़ंगा, वरना हो जाती दोनों की शादी!
  • 1/7
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने जब से अपने रिश्ते को खुलकर एक्सेप्ट किया है तभी से एक सवाल उनसे लगातार किया जा रहा है. सवाल ये कि दोनों कब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अभी तक दोनों ने इसका कोई साफ जवाब नहीं दिया है लेकिन हद तो तब हो गई जब फैन्स ने लॉकडाउन के दौरान भी ये सवाल पूछना जारी रखा. इस बार न सिर्फ अर्जुन भड़क गए बल्कि थोड़ा मजाकिया अंदाज में सिचुएशन पर तंज कसते भी नजर आए.
अर्जुन-मलाइका के बीच कोरोना बना अड़ंगा, वरना हो जाती दोनों की शादी!
  • 2/7
एक फैन ने जब अर्जुन कपूर से उनकी शादी के बारे में सवाल किया तो अर्जुन का जवाब था, "जब भी शादी करूंगा मैं तुम्हें सब कुछ बता दूंगा. अभी फिलहाल कोई प्लान नहीं है."
अर्जुन-मलाइका के बीच कोरोना बना अड़ंगा, वरना हो जाती दोनों की शादी!
  • 3/7
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन ने कहा, "अभी शादी होगी भी तो कैसे, अगर करनी भी होगी तो अभी होगी कैसे." अर्जुन के इस जवाब ने बाकी फैन्स का दिल जीत लिया.
Advertisement
अर्जुन-मलाइका के बीच कोरोना बना अड़ंगा, वरना हो जाती दोनों की शादी!
  • 4/7
अर्जुन के इस जवाब ने एक बार फिर से कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की याद दिला दी है. अर्जुन ने फैन से कहा कि हालांकि वह शादी करना चाहते हैं लेकिन कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते नहीं कर पा रहे.
अर्जुन-मलाइका के बीच कोरोना बना अड़ंगा, वरना हो जाती दोनों की शादी!
  • 5/7
जाहिर है कि फैन्स अब उस दिन का इंतजार करेंगे जब लॉकडाउन खत्म हो और दोबारा अर्जुन से ये सवाल पूछा जा सके. वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन पिछली बार फिल्म पानीपत में संजय दत्त के साथ काम करते नजर आए थे.
अर्जुन-मलाइका के बीच कोरोना बना अड़ंगा, वरना हो जाती दोनों की शादी!
  • 6/7
कहने को तो अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की रिलेशनशिप अब काफी ओपन है लेकिन बावजूद इसके दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें अपलोड करने की आदत से बचते हैं. साल 2020 की शुरुआत में दोनों की किस करते हुए एक तस्वीर जरूर वायरल हुई थी.
अर्जुन-मलाइका के बीच कोरोना बना अड़ंगा, वरना हो जाती दोनों की शादी!
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement