मुंबई में लैक्मे फैशन वीक 2017 के पहले दिन डिजाइनर कुणाल रावल का शो था. वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने इस डिजाइनर के लिए रैंप वॉक किया था.
कुणाल रावल फैशन इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. हालांकि फैशन के मामले में वह रणवीर सिंह को पसंद करते हैं.
अपनी बॉडी और स्टाइल के लिए फोमस, वरुण धवन ने पहले दिन रैंप पर अपने लुक्स और अपनी वॉक से सब का दिल जीत लिया.
वरुण के अलावा अर्जुन कपूर भी ब्लैक एंड वाइट लुक में रैंप पर अपने जलवे दिखाते नजर आए.
'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा भी LFW में दिखीं. जीन्स, टॉप, और हाफ जैकट में उनका स्टाइल अच्छा था.
किरण राव वाइट ड्रेस में नजर आईं. वह हमेशा की तरह सिंपल सोबर लग रही थीं.
श्रुति सेठ और मिनी माथुर भी लैक्मे फैशन वीक में दिखीं.
'Kung Fu Yoga' की एक्ट्रेस दिशा पटानी भी ब्लू पैपलम ड्रेस में दिखाई दीं.
अपने सिंपल और आकर्षित लुक के लिए पॉपुलर काजल अग्रवाल भी LFW में दिखीं.
दिशा और काजल के अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी अपने हॉट ब्लैक लुक में दिखाई दीं.
PICS: YOGEN SHAH