बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर शुक्रवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके करोड़ों फैन्स, रिश्तेदार और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. इसी क्रम में उनकी बहन सोनम कपूर ने उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सोनम ने अपनी इंस्टा पोस्ट में अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में अर्जुन कपूर सोनम कपूर को गले लगाते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें सोनम कपूर की शादी की हैं जब अर्जुन कपूर शानदार शेरवानी पहन कर वेडिंग फंक्शन में पहुंचे थे. इन तस्वीरों के अलावा सोनम ने अर्जुन के साथ अपने बचपन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अर्जुन के साथ अपने बचपन की तस्वीरें सोनम ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. अर्जुन के लिए की गई पोस्ट में सोनम ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई.. तुम हमारी जिंदगियों में बहुत सी हंसी और समझदारी लाते हो, बावजूद इसके कि तुम अपनी जिंदगी में किन चीजों से गुजरे हो."
सोनम ने लिखा, "तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कई बार कितनी अजीब हो जाती हूं, शुक्रिया हमेशा मेरी तरफ रहने के लिए. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं भाई."
सोनम ने अर्जुन के साथ जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उनमें दोनों भाई बहन साथ में खेलते और शैतानियां करते नजर आ रहे हैं. फैन्स इन तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं.
इस तस्वीर को अर्जुन कपूर ने बीते दिनों सोनम के बर्थडे पर शेयर किया था. फोटो में अर्जुन और सोनम दोनों ही अब से काफी अलग नजर आ रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा था कि सोनम हमेशा उन्हें प्रोटेक्ट करती थीं.
[Image Source: Instagram]