साल 2020 की शुरुआत के साथ ही मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को किस करते हुए पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. दोनों की साथ में इस तरह की ये पहली तस्वीर है. साथ ही बड़ी बात ये भी है कि इसे खुद मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जाहिर है कि ये फोटो उन फैन्स के लिए गुड न्यूज है जो अर्जुन और मलाइका को एक साथ देखना चाहते थे.
मलाइका अरोड़ा की अर्जुन को किस करते हुए ये तस्वीर कई बातों का खुलकर आधिकारिक ऐलान करती है. पहली बात ये कि वे दोनों वाकई रिलेशनशिप में हैं और दोनों के बीच जो कुछ है वो दोस्ती से कहीं ज्यादा है.
बता दें कि इससे पहले अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं लेकिन ये पहली बार है जब मलाइका ने सोशल मीडिया पर आकर खुलेआम इस तरह अपनी मोहब्बत का ऐलान किया है.
तस्वीर को एक घंटे के भीतर ढाई लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. मलाइका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "सूरज, सितारे, रोशनी, खुशियां.... 2020."
तस्वीर में अर्जुन कपूर टी-शर्ट पहन कर बैठे नजर आ रहे हैं और मलाइका अरोड़ा उनके पीछे खड़ी हैं. वह अर्जुन को उनके गाल पर किस करते नजर आ रही हैं.
तस्वीर को देखने से लग रहा है कि इसे किसी रिजॉर्ट में खींचा गया है. दोनों की साथ में तस्वीरें पहले भी आती रही हैं लेकिन आम तौर पर दोनों अलग-अलग ही नजर आते हैं.
मालूम हो कि मलाइका अरोड़ा की शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ 1998 में शादी हुई थी. हालांकि ये शादी 2017 में टूट गई. दोनों ने तलाक ले लिया.