जी हां यह तस्वीर उसी शो की है जहां गौहर खान को थप्पड़ लगा था. लेकिन यहां बात होगी अर्जुन कपूर की जो इसी शो पर अपनी फिल्म 'तेवर' को प्रमोट
करने पहुंचे थे.
अर्जुन कपूर ने स्टार प्लस के शो 'इंडियाज रॉ स्टार' के ग्रांड फिनाले में अपनी फिल्म को प्रमोट किया.
अर्जुन कपूर की फिल्म 'तेवर' का गाना 'सुपरमैन सलमान का फैन' वैसे तो सभी की जुबान पर है. लेकिन इस शो के दौरान एक लड़की के साथ बदसलूकी हुई
तो सारे दावों की हवा निकल गई.
सारी ऑडिएंस एक सी नहीं होती. गलती एक ने की थी गौहर को थप्पड़ मारकर. यहां देखिए कितने प्यार से अर्जुन के साथ फोटो सेशन चला.
शो के होस्ट और टीवी एक्टर रित्विक धनजानी के साथ अर्जुन कपूर.
ऋतुराज 'इंडियाज रॉ स्टार' के विनर चुने गए.
शो पर मोहित चौहान, कैलाश खेर, और शान ने भी परफॉर्म किया.
कहां तो गौहर ने सोचा था कि म्यूजिकल शो को होस्ट कर वह काफी मजे लूटेंगी. और कहां उन्हें खिताब हारने वाले प्रतिभागियों से ज्यादा शौक मिल गया.