scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन? प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त

PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन? प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त
  • 1/7
प्रीति जिंटा और अर्जुन रामपाल की दोस्ती बहुत पुरानी है. दोनों 18 साल पहले आई फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में साथ नजर आए थे. अब दोनों शुक्रवार को मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर नजर आए.
PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन? प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त
  • 2/7
प्रीति जहां ऑलिव ग्रीन एंड रेड नी लेंथ ड्रेस में दिखीं वहीं अर्जुन कैजुअल आउटफिट में नजर आए.
PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन? प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त
  • 3/7
पिछले साल अर्जुन प्रीति से मिलने यूएस भी पहुंचे थे. दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी मानी जाती है.
Advertisement
PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन? प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त
  • 4/7
स्पॉटबॉय की पिछले सप्ताह आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन रामपाल अपनी पत्नी मेहर के साथ नहीं रह रहे हैं. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन? प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त
  • 5/7
बता दें कि जब ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक हुआ, तब कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका कारण सुजैन से अर्जुन रामपाल की नजदीकियों को बताया गया.
PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन? प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त
  • 6/7
प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो गई है. हाल ही में उन्होंने पुरानी तस्वीरों को शेयर की, जिसमें प्रीति जिंटा के अलावा सैफ अली खान, अर्जुन रामपाल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं.
PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन? प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त
  • 7/7
प्रीति ने लिखा, 'ये उन दिनों की बात है, जब सोशल मीडिया नहीं था और हम सभी एक-दूसरे को पसंद करते थे. आज हम एक-दूसरे के कमेंट्स को पसंद करते हैं, लेकिन इस तरह के हैंगआउट मुश्किल से हो पाता है.'
Advertisement
Advertisement