अर्जुन रामपाल बीते कुछ समय से अपनी फिल्मों की बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. रितिक की पत्नी सुजैन संग अर्जुन के नाम
जोड़े जाने की अफवाहों को अब किनारे कर दिया है, क्योंकि अर्जुन रामपाल ने अपना 43वां जन्मदिन पत्नी मेहर संग सेलिब्रेट किया.
शिलॉन्ग में फिल्म 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग में व्यस्त अर्जुन रामपाल अपना बर्थडे मनाने के लिए मुंबई लौटे. अर्जुन रामपाल के जन्मदिन की
पार्टी उनके अजीज दोस्त फरहान अख्तर ने होस्ट की.
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी इस पार्टी में शरीक हुईं.
रॉक ऑन 2 के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी अपनी पत्नी डॉली संग इस पार्टी में पहुंचे.
अमृता अरोड़ा ब्लैक ऑफ शॉल्डर ड्रेस में इस पार्टी में नजर आईं.
अमृता अरोड़ा के पति शकील लड़ाक भी इस पार्टी में नजर आए.