अर्जुन रामपाल लंबे समय बाद अपने एक साल के बेटे अरीक संग बाहर निकले. वे गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और बेटी अरीक के साथ स्पॉट किए गए. इस दौरान जहां अर्जुन और गैब्रिएला मास्क लगाए हुए थे, वहीं उनका बेटा पापा की गोद में बिना मास्क के दिखा. हालांकि अर्जुन बेटे का चेहरा कपड़े के पीस से कवर करने की कोशिश करते हुए भी नजर आए पर कामयाब नहीं हो पाए.
अर्जुन और गैब्रिएला ने पैपराजी को पोज भी दिए. गैब्रिएला के इंस्टाग्राम स्टोरी को देखें तो पता चलता है कि कपल शूट के लिए बाहर निकले थे.
इस शूट में गैब्रिएला और अर्जुन के साथ उनका एक साल का बेटा भी मौजूद था. गैब्रिएला ने अरीक की एक फोटो साझा कर उसे सेट हेल्पर कैप्शन भी दिया है. इनमें अरीक बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.
यह एक मॉडलिंग फोटोशूट था जिसमें अर्जुन ने भी जमकर फोटोग्राफी आजमाई है. शूटिंग बांद्रा के मूवमेंट सैंक्च्यूरी स्टूडियो में हुई जहां अर्जुन ने बेटे को भी साथ लिया था.
इस दौरान अरीक मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए. उनकी कुछ तस्वीरें स्टूडियो के इंस्टा पोस्ट पर शेयर की गई हैं जिसमें नन्हें अरीक टीम के दूसरे मेंबर्स के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.
बता दें अरीक ने 18 जुलाई को अपना एक साल पूरा कर लिया. अर्जुन और गैब्रिएला ने बेटे के बर्थडे पर शानदार तस्वीरें साझा की थी.
Photos: Instagram
अर्जुन अपने बेटे के अलावा दोनों बेटियों माहिका और मायरा रामपाल के साथ भी क्लोज हैं. हालांकि माहिका और मायरा दोनों पहली पत्नी की बेटियां हैं लेकिन भाई अरीक के लिए उनका प्यार भी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है.
Photos: Instagram
लॉकडाउन के वक्त अर्जुन मुंबई से दूर करजत में अपने दूसरे घर में थे. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया था कि वे लोग एक शूटिंग के लिए वहां गए थे, जिसके बाद लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था.
Photos: Instagram
लॉकडाउन के अनाउंसमेंट के बाद उन्होंने वहीं शहर से दूर रहने का फैसला किया. अर्जुन ने यह भी कहा था कि उनके बेटे की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने यह डिसिजन लिया था. करजत से अर्जुन ने अपने घर की तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए थे.
Photos: Instagram
गैब्रिएला ग्रीन मास्क में नजर आईं. वे इससे पहले भी लॉकडाउन शूट पर जाते स्पॉट की गई हैं.