निखिल आडवाणी की आगामी फिल्म ‘डी डे’ पहले से ही काफी चर्चित हो गई हैं और अब इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन रामपाल का पहला लुक भी लांच किया जा चुका है. बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं से सजी इस फिल्म का इंतजार सभी को है.
निखिल आडवाणी की फिल्मि ‘डी डे’ मुंबई के अंडरवर्ल्डह पर बेस्ड एक थ्रिलर फिल्मं है. इसमें ऋषि कपूर जहां दाउद इब्राहिम के रोल में नजर आएंगे, वहीं अर्जुन रामपाल फिल्म् में हीरो का किरदार निभा रहे हैं.
यह पहला मौका है जब अर्जुन को ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है.
अर्जुन के लिए इस फिल्म में काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है क्योंकि ऋषि कपूर के अलावा फिल्म ‘डी डे’ में इरफान खान भी है. इरफान के साथ भी अर्जुन की यह पहली फिल्म है.
अर्जुन की ख्वाडहिश काफी लंबे समय से इरफान के साथ काम करने की थी, जो अब पूरी होने जा रही है. एक्सा इटेड अर्जुन कहते हैं कि इस फिल्म, में मुझे ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे जो दिग्गुज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है, जिसे लेकर मैं बेहद खुश हूं.
इस फिल्म में हुमा कुरैशी तथा श्रुति हसन भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. इस फिल्म में अर्जुन का फर्स्ट लुक लांच हो चुका है. अर्जुन इस फिल्म में एकदम नए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का लोगो फिल्म की वेबसाइट पर लांच किया जा चुका हैं.