मंगलवार रात करिश्मा-करीना कपूर के कजिन अरमान जैन की शादी का रिसेप्शन था. वेडिंग पार्टी में कपूर खानदान समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ पहुंचकर न्यूलीवेड कपल को शादी की मुबारकबाद दी.
मुकेश अंबानी सूटेड बूटेड लुक में दिखे. वहीं उनकी पत्नी नीता अंबानी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं.
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के रिसेप्शन में अनंत अंबानी और उनकी खास दोस्त राधिका मर्चेंट ने भी शिरकत की. साड़ी में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
राधिका ने अपने लुक को लाइट ही रखा. मिनिमल मेकअप, डायमंड नेकपीस और ईयरिंग्स उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे.
अनंत अंबानी ने मरून कलर का कुर्ता-जैकेट और व्हाइट पैंट पहनी थी.
तस्वीर में नीता अंबानी और मलाइका अरोड़ा आपस में मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान अनंत अंबानी और मुकेश अंबानी भी वहीं मौजूद दिखे.
आकाश अंबानी ने अपनी पत्नी श्लोका मेहता संग रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की. आकाश और श्लोका ने एक-दूजे का हाथे थामे हुए रिसेप्शन पार्टी में एंट्री की.
रिसेप्शन के लिए श्लोका ने पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. स्टेमेंट डायमंड ईयरिंग्स और नेकपीस ने उनके लुक में चार चांद लगाए.वहीं आकाश अंबानी ने मरून कुर्ता, व्हाइट पैंट के साथ ब्लू कोट पहना था.
PHOTOS: INSTAGRAM