scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता

काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 1/9
टीवी और बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली का जन्म 23 मार्च, 1972 को मुंबई में हुआ था. एक्टर ने जानी दुश्मन, दुश्मन जमाना, दुश्मनी, एलओसी करगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में काम किया. मगर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अरमान कोहली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं.
काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 2/9
एक्टर ने बिग बॉस के 7वें सीजन में भाग लिया था और सबसे आक्रामक कंटेस्टेंट में से एक रहे थे. शो में एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी ने भी भाग लिया था. बिग बॉस के घर के अंदर दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 3/9
बिग बॉस में अरमान कोहली का सपोर्ट करने और उनके साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए तनीषा की काफी आलोचना भी हुई थी. मगर तनीषा ने बाद में इंटरव्यू में कबूला था कि अरमान कोहली को टैंपर इश्यू है मगर वे अपनी तरह से इसके साथ डील कर लेती थीं.
Advertisement
काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 4/9
बिग बॉस के घर में ऐसा कई दफा देखा गया था कि अरमान, तनीषा को धक्का देते थे उनके साथ वॉयलेंट होने की कोशिश करते थे मगर इसके बाद भी तनीषा उन्हें गले लगाना चाहती थीं और उनसे प्यार भरी बातें करती थीं.
काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 5/9
कई बार तो ऐसा हो जाता था कि अरमान उन्हें गालियां देते थे मगर हर बार तनीषा इन सभी बातों को नजरअंदाज कर दिया करती थीं.
काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 6/9
बिग बॉस के घर में अरमान संग बॉन्डिंग शेयर करने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था- मुझे ऐसा लगता था कि घर में सभी उनके खिलाफ रहते हैं. अगर ऐसा रहेगा तो उनके सपोर्ट में कोई खड़ा ही नहीं होगा.
काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 7/9
माना कि उनका टैंपर हाई रहता था मगर मैंने कई बार नोटिस किया था कि उन्हें ऐसे रिएक्ट करने के लिए कंटेस्टेंट्स द्वारा उकसाया जाता था. कई बार ऐसा होता था कि मेरे साथ भी उनकी बात बिगड़ने लग जाती थी मगर इसके बावजूद भी मैं उनसे इतना ही कहती थी कि चाहें जो भी हो जाए मैं उनसे कभी भी दोस्ती नहीं तोड़ूंगी.
काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 8/9
अरमान संग रिश्ते टूटने के बारे में बात करते हुए तनीषा ने कहा था कि अरमान और वे दोनों अलग-अलग किस्म के हैं और उनकी मानसिकता भिन्न है.
काजोल की बहन तनीषा संग था अरमान का अफेयर, इस वजह से टूटा रिश्ता
  • 9/9
बता दें कि तारक मेहता का ऊल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता संग उनकी कंट्रोवर्सी खूब चर्चा में रही थी. इसके अलावा नीरू रंधावा संग भी एक्टर के लिव इन में रहने की खबरें थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement