सलमान खान की बहन अर्पिता की हैदराबाद में शादी के बाद शुक्रवार शाम मुंबई में शादी की दावत बेहद शानदार रही.
इस रिसेप्शन में बॉलीवुड स्टार, खिलाड़ी, राजनेता सब अर्पिता-आयुष को बधाई देने पहुंचे. लारा दत्ता अपने पति लिएंडर पेस के साथ रिसेप्शन में पहुंची.
हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में शाही शादी के बाद जश्न का सिलसिला मुंबई में भी जारी रहा. कबीर खान और मिनी माथुर को भी पार्टी में देखा गया.
अनिल अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ सलमान खान की पार्टी में पहुंचे.
21 तारीख को मुंबई के ताज लैंड्सएंड होटल में अर्पिता आयुष की शादी का धमाकेदार रिसेप्शन हुआ. दीया मिर्जा और जायद खान कैमरे को पोज देते हुए.
पूरे ताज लैंड्सएंड होटल को बुक कर लिया गया था. हुमा कुरैशी सफेद लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अर्पिता के परिवार से जहां सलमान, सोहेल, अरबाज, मलायका, सलीम सहित पूरा खान परिवार मौजूद रहा, वहीं हैदराबाद में विवाह समारोह में शामिल न हो पाने वाले मेहमान भी दावत में शरीक हुए. जरीन खान साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये लुक उनके फैन्स को जरूर पसंद आएगा.
आदित्य रॉय कपूर को भी रिसेप्शन में देखा गया.
रितिक रोशन कैमरे को पोज देते हुए.
राज बब्बर का पूरा परिवार भी रिसेप्शन में पहुंचा.
श्रद्धा कपूर सिंपल लुक में बहुत खूबसूरत नजर आईं.
आशा पारेख और वहीदा रहमान भी आयुष और अर्पिता को बधाई देने पहुंचे.
करिश्मा कपूर सफेद और गोल्डन अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
विनोद खन्ना भी पत्नी के साथ आयुष और अर्पिता को मुबारकबाद देने पहुंचे.
बॉबी देओल भी पत्नी के साथ रिसेप्शन में पहुंचे.
अमृता अरोड़ा अपने बच्चों और पति शकील लदाक के साथ.
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी रिसेप्शन में देखा गया.
कैमरे को पोज देती जैकलीन फर्नाडिज.
सलमान की इस पार्टी में मेहमानों की लिस्ट में अभिनेता, अभिनेत्री, उद्योगपति और सियासतदानों सभी मौजूद थे.
राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड अनविता के साथ रिसेप्शन में पहुंचे.
सलमान खान और उनके पूरे परिवार ने मेहमानों का स्वागत किया. पुलकित सम्राट भी पार्टी में पहुंचे.
इस रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान भी पहुंचे. दोनों एक दूसरे से खुले दिल से मिले. यहां तक की दोनों ने मिलकर पार्टी में खूब डांस भी किया.
अमीषा पटेल पिंक लहंगे में बहुत खूबसूरत नजर आईं.
अनुपम खेर भी पार्टी में पहुंचे.
अरमान कोहली अपने पिता राजकुमार कोहली और मां के साथ.
इस रिसेप्शन में बॉलीवुड का हर सितारा शामिल हुआ.
इमरान खान पत्नी अवंतिका के साथ कैमरे को पोज देते हुए.
मान्यता दत्त अपने बच्चों के साथ कैमरे को पोज देते हुए.
सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना और बेटी अथिया के साथ.
प्रेग्नेंट जिनेलिया के साथ रितेश का एक क्यूट मोमेंट.
अजय देवगन भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए.