फिल्मी सितारों को अपने कैमरे में कैद करने की सबसे आसान जगह है मुंबई एयरपोर्ट. एयरपोर्ट पर कोई न कोई बॉलीवुड हस्ती दिख ही जाती है. ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स कैद हुए हमारे कैमरे में आइये देखते हैं.
अपने फैशन के लिए फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एयरपोर्ट पर ऑफ-शोल्डर ऑरेन्ज गाउन में दिखीं. इन कपड़ों में वह काफी खूबसूरत दिख रहीं थी.
बॉलीवु़ड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे वे फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग के लिए रोमानिया जा रहे थे.
एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार ने फैंस का अभिवादन हाथ हिलाकर स्वीकार किया.
अक्षय कुमार के बैग में शेर की शक्ल बनी हुई थी. इस बैग के साथ अक्षय काफी कूल दिख रहे थे.
एयरपोर्ट पर रितिक रोशन भी दिखे. हाल ही में रितिक रोशन अपने दोनों बेटों रिहान और रिदान के साथ छुट्टियों पर गये थे.
'बैंग-बैंग' के हीरो रितिक ब्लू हाफ जैकेट और डेनिम में हैंडसम दिख रहे थे. रितिक ने एक कैप भी पहन रखी थी जो उनपर काफी जंच रही थी.
करिश्मा कपूर अपने बेटे कियान राज कपूर और समीरा कपूर के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समीरा ने तो कैमरों को सहजता से फेस कर लिया लेकिन छोटे कियान को कैमरों की फ्लैशलाइट्स ने थोड़ा परेशान किया.
फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर अपनी वाइफ प्रज्ञा यादव के साथ एयरपोर्ट पर देखे गये.