अपनी बोल्ड इमेज के लिए पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस अर्शी खान ने बिग बॉस के घर में अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. ग्रैंड प्रीमयर के दिन ही उनकी शो के कंटेस्टेंट के साथ बहस हो गई थी. घर में जाने से पहले उन्होंने साफ किया कि वह घर में लड़ाइयां कराएंगी और आग लगाएंगी. विवादों के कारण सुर्खियों में रहना उनकी पुरानी आदत है. उन्हें कंट्रोवर्सी में रहना पसंद है, चाहे उन्हें इसके लिए बोल्ड फोटोशूट कराना हो या बेतुके बयान देना हो. एक नजर डालते हैं अर्शी से जुड़े 8 विवादों पर.
साल 2016 में अर्शी ने फिर अपने बयान से तहलका मचाया था. उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में एक्सपोज करने का ऐलान किया. अर्शी ने कहा, अगर अफरीदी भारत के खिलाफ शतक बनाते हैं तो वह फ्रंट एक्सपोज करेंगी. हालांकि ऐसा ना होने पर अर्शी ने टीम इंडिया के लिए बैक एक्सपोज कर सुर्खियां बटोरीं.
2016 में अर्शी ने हिजाब पहनकर बिकिनी में फोटो पोस्ट की थी. तस्वीर में उनकी टांगें एक्सपोज हो रही थीं. अर्शी की इस तस्वीर ने फेसबुक पर सनसनी फैला दी थी. जिसके बाद उनका ऑफियल फेसबुक पेज ब्लॉक कर दिया गया. बता दें, उनकी यह हरकत मुस्लिम धर्मगुरुओं को फूटी आंख नहीं भाई. उन्होंने अर्शी के खिलाफ फतवा जारी किया.
खुद विवादों में रहने वाली अर्शी खान ने राधे मां पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, राधे मां का एजेंट मुझसे मिला और सेक्स रैकट ज्वॉइन करने का ऑफर दिया.
अर्शी ने विवादों में बने रहने के लिए स्वामी ओम को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने दावा किया कि स्वामी ओम ने उनसे दो बार सेक्सुअल फेवर की मांग की. ट्वीट में अर्शी ने कहा, स्वामी ने बोला कि अगर मैं उनके साथ सोऊंगी तो वह मुझे बिग बॉस में ले जाएंगे.
वैसे तो सोशल मीडिया पर अर्शी की बहुत सारी बोल्ड तस्वीरें हैं. लेकिन एक-दो बार तो उन्होंने बोल्डनेस की हद ही पार कर दी. एक बार अर्शी ने अपनी ब्रेस्ट पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीर पोस्ट की थी. दूसरी बार उन्होंने अपनी लोवर बॉडी में पाकिस्तानी झंडा पेंट कराया था. दोनों ही तस्वीरों इंटरनेट पर वायरल हुई थीं.
वह सिर्फ अफरीदी की ही फैन नहीं हैं. वे सलमान खान की भी दीवानी हैं. उन्होंने दबंग खान के लिए अपना प्यार दिखाते हुए न्यूड तस्वीरें पोस्ट की थीं.
उन्होंने भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर हरीश प्रताप को थप्पड़ जड़ा था. अर्शी का आरोप था कि प्रोड्यूसर ने उनके साथ पार्टी में मिसबिहेव किया था.