scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात

क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 1/10
बिग बॉस में सिद्धार्थ का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा. इनमें रश्मि देसाई, आरती सिंह और शहनाज गिल के नाम शामिल हैं. सिद्धार्थ-आरती के डेटिंग की खबरें खूब वायरल हुईं. लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को अफवाह बताया है.
क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 2/10
बिग बॉस हाउस में आरती की सिद्धार्थ संग इक्वेशन पर कई बार सवाल उठे हैं. कहा गया कि आरती सिद्धार्थ को पसंद करती हैं. लेकिन बीते दिनों एक्ट्रेस ने साफ कहा कि वे सिद्धार्थ से प्यार नहीं करती हैं. दोनों के टेम्परामेंट में कोई मैच नहीं है.
क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 3/10
अब एक बार फिर आरती-सिद्धार्थ की दोस्ती पर सवाल उठे हैं. अपकमिंग एपिसोड में आरती से एक मजेदार सवाल पूछा जाएगा. सवाल जवाब सेशन में आरती से पूछा गया क्यों वो सिद्धार्थ को देखकर शरमा जाती हैं?
Advertisement
क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 4/10
इसपर बोलते हुए आरती ने कहा- सिद्धार्थ हैंडसम हैं, अच्छा दिखता है. कोई भी लड़की सिद्धार्थ को देखकर शरमा जाएगी.
क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 5/10
आरती ने कहा- कभी जिंदगी में यही लिखा होगा तो यही मेरे मत्थे पड़ेगा और इसके मत्थे भी मैं ही पड़ने वाली हूं. आरती सिंह की ये बातें सुनकर सिद्धार्थ और बाकी घरवाले तालियां बजाने लगते हैं.


क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 6/10
पिछले दिनों फैमिली वीक में आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने एंट्री की थी. कश्मीरा ने आरती से पूछा था- क्या वे सिद्धार्थ को पसंद करती हैं?
क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 7/10

इसके जवाब में आरती ने कहा- मैं उस एंगल से सिद्धार्थ के साथ सोच ही नहीं सकती. मेरा सिद्धार्थ के साथ टेंपरामेंट बिल्कुल भी मैच नहीं करता है.
क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 8/10
आरती ने कई मौकों पर सिद्धार्थ को अपना अच्छा दोस्त बताया है. बिग बॉस हाउस में आरती ने सिद्धार्थ को और सिद्धार्थ ने आरती को कई बार सपोर्ट किया है.
क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 9/10
आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दोनों की अच्छी दोस्त है. बिग बॉस में आरती ने जितना सपोर्ट सिद्धार्थ को किया है उतना रश्मि को नहीं किया.
Advertisement
क्यों सिद्धार्थ को देख शरमा जाती हैं गोविंदा की भांजी? शादी पर कही ये बात
  • 10/10
बीते वीकेंड का वार में आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई भी हुई. दोनों के बीच जमकर तू तू-मैं मैं हुई थी.



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement