scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर

बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर
  • 1/8
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम कर पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी ने कुछ दिन पहले ही अपना बर्थडे मनाया. ये बर्थडे उनके लिए स्पेशल साबित हुआ. रिपोर्ट्स की मानें तो वे बॉलीवुड डेब्यू करने की तैयारी में हैं. राधिका मदान, मृणाल ठाकुर, अंकिता लोखंडे और मौनी राय के बॉलीवुड डेब्यू के बाद अब आशा के भी फिल्मों में आने की खबर है.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर
  • 2/8
TOI की रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म से आशा नेगी अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वे अभिषेक बच्चन के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर
  • 3/8
फिल्म की बात करें तो इसमें 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी. ये एक क्राइम डार्क ह्यूमर बेस्ड फिल्म होगी. पहले ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि ये फिल्म 2007 में आई अनुराग बसु की मूवी लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल है. मगर अनुराग बसु ने इन अफवाहों का खंडन किया.

(मुस्कुराते हुए आशा नेगी की तस्वीर)
Advertisement
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर
  • 4/8
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अभिषेक और आशा के अलावा, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के काम करने की खबरें हैं. दंगल के बाद फातिमा और सान्या एक बार फिर से किसी फिल्म में साथ काम करती नजर आएंगी.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर
  • 5/8
आशा नेगी की बात करें तो जीटीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में वे रित्विक धनजनी के अपोजिट नजर आई थीं. इस शो में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे लीड रोल में थे.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर
  • 6/8
इस शो के अलावा आशा नेगी, एक मुट्ठी आसमान और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरियलों में भी वे नजर आ चुकी हैं. वे ALT बालाजी की वेब सीरीज बारिश में शरमन जोशी के अपोजिट नजर आई थीं.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर
  • 7/8
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आशा पवित्र रिश्ता के अपने को स्टार रित्विक धनजनी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. ये कपल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों फ्रंट पर सफल रहे हैं. ये जोड़ी नच बलिए 6 में विनर रही थी.

बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी, इस एक्टर संग आएंगी नजर
  • 8/8
अपने बर्थडे पर आशा ने रित्विक और खास दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश में एंजॉय किया. इस दौरान की फोटोज भी कपल ने शेयर की. इस मौके पर रित्विक ने आशा को इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट लिख कर विश भी किया.

(पोज देते हुए एक्ट्रेस आशा नेगी)

फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement