scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर

इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर
  • 1/7
आशुतोष राणा का चेहरा जेहन में आते ही सबसे पहले संघर्ष में निभाया उनका विलेन का किरदार याद आता है. ये किरदार सबसे खुंखार विलेन का कहा जा सकता है. आशुतोष राणा 10 नवंबर, 1967 को मध्यप्रदेश के गाडरवाड़ा में जन्मे थे. जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें.
इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर
  • 2/7
आशुतोष अकसर अपने गांव में होने वाली रामलीला में रावण का रोल निभाया करते थे. आशुतोष अपने दादा दी को बहुत मानते थे और उनके कहने पर ही आशुतोष ने एक्टिंग में करियर बनाया.
इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर
  • 3/7
वे बुक लवर हैं. उनकी प्रिय किताब कृष्ण की आत्मकथा है, जिसे मधु शर्मा ने लिखा है. ये आठ भागों में है. शिवाजी सावंत की मृत्युंजय भी उनकी प्रिय किताब है. उनके प्रिय कवि रामधारी सिंह दिनकर है. इसके अलावा उन्हें दुष्यंत कुमार, निराला भी पसंद हैं.
Advertisement
इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर
  • 4/7
आशुतोष ने साल 2001 में एक्ट्रेस रेणुका शाहने से शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं.

इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर
  • 5/7
आशुतोष ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में एक्टिंग की पढ़ाई की है. फिर मुंबई जाकर वहां बतौर एक्टर सेटल हो गए. उन्होंने स्वाभिमान सीरियल से अपना कॅरियर शुरू किया.
इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर
  • 6/7
आशुतोष को 1998 में आई फिल्म 'दुश्मन' से उन्‍हें पहचान मिली. इस फिल्‍म में उन्होंने एक साइको किलर का रोल किया था.
इस एक्टर ने गांव की रामलीला से तय किया फिल्मी दुनिया का सफर
  • 7/7
आशुतोष को फिल्‍म 'दुश्‍मन' के लिए बेस्‍ट विलेन के लिए फिल्‍म फेयर और स्‍क्रीन वीकली अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म 'संघर्ष' के लिए उन्हें बेस्ट विलेन के लिए जी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
Advertisement
Advertisement