बिग बॉस 13 के फिनाले तक का सफर तय करने वाले आसिम रियाज का करियर नई ऊंचाइयों को छू रहा है. आसिम लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं.
अब उनकी सफलता को इसी बात से समझा जा सकता है कि आसिम रियाज ने नई गाड़ी खरीद ली है. आसिम ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन गाड़ी की फोटो शेयर की हैं. फोटोज को शेयर करते हुए आसिम ने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है.
बता दें कि आसिम ने BMW 5 खरीदी है. नीली रंग की इस खूबसूरत गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख से भी ज्यादा है. ऐसे में इस नई गाड़ी को खरीद आसिम खासा खुश हो गए हैं.
आसिम इस गाड़ी को अपनी ड्रीम बता रहे हैं. वो लिखते हैं- मैं बहुत ज्यादा खुश हूं क्योंकि मैंने अपने सपनों की गाड़ी BMW 5 खरीद ली है. आसिम ने ये भी बताया है कि वो अपनी इस नई गाड़ी की परफॉर्मेंस से काफी संतुष्ट हैं और सभी को इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
आसिम ने अपनी गाड़ी की हर एंगल से फोटो शेयर की है. सभी फोटो बेमिसाल हैं और इस बात पर मुहर लगा रही है कि आसिम ने कम समय जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है.
आसिम की इस खुशी में उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी भी शामिल हुई हैं. उन्होंने आसिम को उनकी नई गाड़ी पर खूब सारी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं दूसरे फैन्स भी आसिम की गाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
वर्क फ्रंट पर बता दें कि आसिम रियाज का हाल ही में म्यूजिक वीडियो तेरी गली रिलीज कर दिया गया है. गाने में बार्बी संग उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री दिखी है. फैन्स गाने को बढ़िया बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड भी कर रहा है.
INSTAGRAM