आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का प्यार लॉकडाउन के बीच भी परवान चढ़ रहा है. भले ही ये दोनों साथ ना हों, लेकिन एक दूसरे को याद जरूर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं.
अब आसिम ने हिमांशी के लिए एक खूबसूरत कविता लिख डाली है. जी हां, क्वारनटीन में उनके अन्दर का कवि बाहर निकल आया है और उन्होंने पंजाबी में अपनी लेडी लव के लिए कुछ शब्द लिखे हैं.
इस कविता में उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें और हिमांशी को बातें करते करते एक दूसरे से प्यार हो गया. कैसे दोनों अब एक दूसरे की जान बन गए हैं. दर्द अगर आसिम को होता है तो रोती हिमांशी हैं. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि वे कैसे हिमांशी से मिलने के दिन गिन रहे हैं.
बता दें कि हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की मोहब्बत बिग बॉस 13 में शुरू
हुई थी. दोनों पहले दोस्त बने और फिर देखते ही देखते दोनों को प्यार हो
गया.
आसिम ने बिग बॉस के घर में हिमांशी को प्रोपोज भी किया था. माना जा रहा था कि दोनों बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक घर में रह रहे हैं. हालांकि आसिम के घरवाले इस रिश्ते को खास पसंद नहीं करते.
खास बात ये भी है कि आसिम और हिमांशी ने नेहा कक्कड़ के गाने कल्ला सोहणा नई के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था. दोनों की मस्ती और केमिस्ट्री फैन्स को खूब भायी थी.
बता दें कि कल्ला सोहणा नई से पहले आसिम रियाज ने जैकलीन फर्नांडिस संग मेरे अंगने में गाने की म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था.
Photos: Asim Riaz Official Instagram