फिल्म अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ ने गुरुग्राम में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.
(इस रिपोर्ट के शुरुआती वर्जन में ग़लती से सिंगर मोनाली ठाकुर की फोटो लग गई थी, जिसे यथाशीघ्र हटा लिया गया. इस त्रुटि के लिए हमें खेद है.)
बिदिशा बेजबरुआ लोकप्रिय आसामी अभिनेत्री और सिंगर थी. उनकी मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. उनके परिवारवालों का कहना है कि उन्हें खुदकुशी करने के लिए मजबूर किया गया. सूत्रों का कहना है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियां चल रही थीं.
बिदिशा बेजबरुआ की शादी गुजरात के रहने वाले निशीथ जैन से 2016 में हुई थी. इसके बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गई थीं.
उनके माता-पिता द्वारा दायर की गई एक शिकायत के मुताबिक बिदिशा ने ऐसा कदम अपने पति के किसी और से अफेयर के और पति से विवाद के बाद उठाया होगा.
आरोप हैं कि निशीथ का परिवार बिदिशा को प्रताड़ित करता था और तलाक के बारे में भी सोच रहा था.
सिंगिंग और एक्टिंग के अलावा बिदिशा एक कमाल की डांसर थीं. उन्होंने कई
नेशनल स्टेज पर परफॉर्म किया था. वह रेडियो मिर्ची पर मशहूर सिंगर अंगराज
महंत (पापोन) के साथ बीहू भी करती देखी गई थीं.
गुवाहाटी की उजान बाजार इलाके की रहने वाली बिदिशा ने 2007 में निकोलस
स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने कॉटन कॉलेज से इंग्लिश लिट्रेचर और
मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया था. उन्होंने दिल्ली के इंडियन
इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया
था.