प्यार में ज्यादातर सेलेब्स ने पार्टनर के नाम का टैटू बनवाया है. लेकिन ये टैटू स्टार्स के लिए उस वक्त मुसीबत बने जब उनका ब्रेकअप हुआ. हाल ही ब्रेकअप के बाद पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी ने एक्टर के नाम का टैटू हटवाया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रिश्ता खत्म होने के बाद स्टार्स के लिए एक्स का टैटू सिरदर्द बना हो. जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने ब्रेकअप के बाद टैटू हटवाया या उसे बदलवाया.
एमी जैक्सन
एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक वक्त एक्टर प्रतीक बब्बर के प्यार में दीवानी थीं. उन्होंने फिल्म एक दीवाना था में साथ काम किया था. खबरें थीं कि फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्होंने डेट करना शुरू किया था. एमी ने अपनी कलाई पर 'मेरा प्यार मेरा प्रतीक' लिखवाया था. लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चला. ब्रेकअप के बाद एमी ने ये टैटू हटवा लिया था.
प्रतीक बब्बर
एमी जैक्सन की तरह प्रतीक बब्बर ने भी एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का खुलेआम इजहार किया था. एमी के प्यार में पड़े प्रतीक ने अपनी कलाई पर 'मेरा प्यार मेरी एमी' का टैटू बनवाया था. एमी की तरह ब्रेकअप के बाद प्रतीक ने भी ये टैटू हटवा लिया था.
सुजैन खान
एक्स कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने अपनी कलाई पर मैचिंग टैटू बनवाया था. लेकिन तलाक के बाद सुजैन ने इस टैटू में बदलाव किए. पुराने टैटू (जिसमें स्टार बना था) के साथ सुजैन ने Follow your sunshine लिखवाया.
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी गर्दन पर रणबीर कपूर के नाम का टैटू RK बनवाया था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब दीपिका की रणवीर सिंह संग शादी हो चुकी है. शादी के बाद कई बार खबरें आईं कि दीपिका ने RK टैटू हटवा लिया है. वैसे कई बार ऐसा भी हुआ है जब दीपिका ने मेकअप से ये टैटू छिपाया. इसलिए उन्होंने टैटू हटवाया है या नहीं इसकी पुख्ता खबर नहीं है.
अकांक्षा पुरी
एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा से ब्रेकअप के बाद उनके नाम का टैटू हटवा लिया है. अकांक्षा ने पारस के नाम की जगह being me लिखवाया है. पारस के हाथ पर भी अकांक्षा के नाम का टैटू है. एक्टर ने कहा कि वे भी जल्द अकांक्षा का टैटू हटवाने वाले हैं.
एंजलीना जोलीहॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली ने साल 2000 में एक्टर बिली बॉब थॉर्नटन से शादी की थी. एक्ट्रेस की ये शादी सिर्फ 3 साल ही चली. तलाक के बाद एंजलीना ने बिली बॉब के नाम का टैटू हटवा लिया था.
PHOTOS: INSTAGRAM