ऑस्ट्रेलिया में जी20 सम्मेलन से पहले अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. प्रधानमंत्री टोनी एबोट और उनकी सरकार से खफा लोगों ने अपना सिर रेत में गाड़ दिया.
इनकी नाराजगी इस बात से थी कि एबोट ने सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा को अहमियत नहीं दी है.
सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर करीब 400 लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
माना जाता है कि संकट की घड़ी में ऑस्ट्रिच खुद को बचाने के लिए अपना सिर रेत
में गाड़ देता है. इसी से प्रेरणा लेते हुए लोगों ने करीब तीन मिनट तक अपना सिर रेत में गाड़े रखा.
इस प्रदर्शन में लोगों ने अपने बच्चों के साथ हिस्सा लिया. कुछ
लोग तो सूट-बूट पहन कर इस अनूठे प्रदर्शन में शिरकत करते देखे गए.
साल 2009 में एबोट ने जलवायु परिवर्तन की खबरों को 'बकवास' करार देते हुए कहा था कि मानवता के लिए कोयला का इस्तेमाल सही है. इसी साल जुलाई में
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीनहाउस गैस एमिशन पर टैक्स खत्म कर दिया है.
ट्विटर पर इस पोस्टर के जरिए लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई.