'छोटी बहू' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं-2' जैसे टीवी सीरियल में नजर आने वाले एक्टर अविनाश सचदेव ने हाल ही में गर्लफ्रेंड
शलमाली देसाई से शादी की है.
12 जून को अहमदाबाद में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़ की शादी खूब चर्चा में रही. क्योंकि अविनाश सचदेव की शादी को कवर
करने गए मीडिया के लोगों से बदसलूकी की गई थी.
असल में अविनाश ने अपनी शादी को कवर करने के लिए मीडिया को इनवाइट नहीं किया, लेकिन फिर भी मीडिया के कुछ
फोटोग्राफर्स वहां पहुंच गए जिसके चलते अविनाश गुस्से में आकर अपना आपा खो बैठे.
अविनाश की शलमाली से मुलाकात 'इस प्यार को क्या नाम दूं -2' में हुई थी.
अविनाश और शालमाली की शादी में संगीत, मेंहदी सेरेमनी और रिसेप्शन पार्टी जैसे समारोह शामिल थे.
इस शादी में अविनाश और शलमाली के करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने शिरकत की.
अविनाश अपनी शादी को मीडिया से दूर रखना चाहते थे.
अविनाश और शलमाली की शादी के संगीत समारोह का आयोजन 11 जून को हुआ और उससे अगले दिन दोनों स्टार्स शादी के
बंधन में बंध गए.
अविनाश सचदेव इससे पहले टीवी सीरियल छोटी बहू फेम एक्ट्रेस रुबिना दलाईक के साथ अफेयर में रह चुके हैं.
शादी की रिसेप्शन पार्टी में अविनाश और शलमाली दोस्तों के साथ.