आमिर खान के बेटे आजाद कितने कैमरा फ्रैंडली हैं यह उन्होंने हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरा के सामने अपने
डांस मूव्स दिखाकर सिद्ध कर दिया.
3 साल के आजाद कैमरा के आगे अपने डांस मूव्स दिखाने में बिलकुल नहीं शर्माए.
पीले रंग की टी शर्ट और ब्लू जीन्स में आजाद का यह है हिप हॉप स्टाइल.
जहां बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों को कैमरा फेस करवाने से बचते हैं वहीं आजाद इन सब चीजों से आजाद हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर आमिर खान फिल्म 'दंगल' लुक में. इस फिल्म में आमिर पहलवान के किरदार में नजर आएंगे.
आमिर की पत्नी किरण राव भी बेटे आजाद के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं.