नब्बे के दशक की हिट अदाकारा जो अपने करियर के दौरान फिल्मों की तरह अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. अब लाइमलाइट से दूर जा चुकीं इस अदाकारा की तारीफ है आयशा झुलका.
बॉलीवुड की इस हसीना का आज जन्मदिन(28 जुलाई) है. आइए इस एक्ट्रेस के जरिए जानें कैसे 90 के दशक में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ उनके प्रफेशन पर हावी रहती थी और आज के
दौर की एक्ट्रेसिस की तरह वह भी लिव इन रिलेशनशिप, बोल्ड सीन्स और अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहती थीं.
बॉलीवुड बोल्ड हो गया है ऐसा कहा जाना गलत है क्योंकि बॉलीवुड शुरुआत से ही बोल्ड रहा है. यहां तक कि 90 के दशक से पहले भी राजकपूर जैसे डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन्स शामिल
करते आए. लेकिन फिर भी आज भी बोल्ड सीन्स पर आज भी खूब बवाल देखने को मिलता है. बर्थडे गर्ल आयशा झुलका भी अपने करियर में बोल्ड सीन्स के लिए खूब चर्चा में रहीं. यहां तक की उनके
बोल्डनेस के इस कदम ने उनका करियर ही बर्बाद कर डाला.
आयशा आयशा जुल्का ने हमेशा अपनी इमेज को क्लीन एक्ट्रेस बनाए रखने की पूरी कोशिश लेकिन साल 2003 में नाना पाटेकर के साथ आई उनकी फिल्म आंच में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स किए.
इन बोल्ड सीन्स के चलते वह लाइमलाइट में आ गईं.
बोल्ड सीन्स का सिलसिला अब जैसे शुरू ही हुआ था, आयशा ने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म दलाल में फिर बोल्ड सीन्स किए. यही नहीं फिल्म में डबल मिनिंग गानों को लेकर भी खूब बवाल मच गया.
बोल्डनेस का यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा गया. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद आयशा का करियर जैसे खत्म ही हो गया.
सिर्फ बोल्ड सीन्स ही नहीं आयशा अपने को स्टार्स नाना पाटेकर और मिथुन चर्कवर्ती संग लिव इन रिलेशनशिप में रहने को लेकर भी चर्चा में रहीं. खबरों के मुताबिक आयशा जुल्का और नाना पाटेकर
लिव इन रिलेशन में थे लेकिन नाना के बुरे बर्ताव से तंग आकर आयशा ने ये रिश्ता खत्म कर दिया था. नाना पाटेकर के बाद मिथुन चर्कवर्ती के संग लिव इन रिलेशनशिप में रहने की खबरें आईं थीं.
बॉलीवुड करियर के दौरान आयशा की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ खूब जमी और उनके अफेयर के चर्चे भी रहे. आयशा ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खिलाड़ी' में काम किया. मीडिया रिपोर्टों के
मुताबिक आयशा, अक्षय को लेकर सीरियस थीं लेकिन अक्षय उस वक्त सीरियस रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं थे.
आयशा ने महज 11 साल की उम्र में फिल्म 'कैसे कैसे लोग' (1983) से अपने करियर की शुरुआत की. आयशा ने अपने 27 सालों के लंबे करियर के दौरान लगभग 52 फिल्मों में काम किया. यही
नहीं आयशा ने चाची 420 जैसी कई फिल्मों में कैमियो भी किया है.
बता दें कि नब्बे के दशक की ये हिट अदाकारा अब लाइमलाइट से बिल्कुल गायब हो चुकी है. कई साल पहले बॉलीवुड छोड़कर एक बिजनेस वुमन बन चुकी हैं. आयशा ने 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशी से शादी करके घर बसा लिया और अब वह अपने पति के साथ कंस्ट्रक्शन, स्पा और अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन (Additions) जैसे कई बिजनेस संभाल रही हैं.
आयशा ने बोल्ड सीन्स को लेकर फिल्ममेकर्स पर ये आरोप लगाया था कि इन सीन्स को उनकी जानकारी के बिना फिल्माया गया.
आयशा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड छोड़ने के सवाल पर कहा था कि करियर खत्म करने के लिए फिल्मों के फ्लॉप होने का इंतजार करने से बेहतर है सही समय पर आगे बढ़ जाना.