रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ में परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
इस शो में सोनाली बेन्द्रे और निर्देशक विजय आचार्य जज होंगे. इसकी मेजबानी हुसैन कुवाजेरवाला करेंगे.
परिणीति ने कहा , 'दो साल पहले मैं उनकी जगह पर थी जब मैंने अपनी पहली फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, उसके बाद आज मैं तीन-चार फिल्में कर चुकी हूं. मैं आशा करती हूं कि इस शो के जरिए कुछ प्रतिभागियों को फिल्मी दुनिया में जगह मिले और वह अपने जीवन में बुलंदियों को हासिल करें.
यह शो 5 जुलाई से जीटीवी पर शुरू हो रहा है और 13 सप्ताह तक चलेगा.
युष्मान खुराना का मानना है कि यह भारतीय सिनेमा का स्वर्णिम युग है और ठीक-ठाक टैलेंट के साथ कोई भी अभिनेता बन सकता है.