बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनती हैं, जो नामी-गिरामी अभिनेता और अभिनेत्रियों को लेकर बनाई जाती हैं. जाहिर है कि ऐसी फिल्मों का बजट भी बड़ा होता है. इन बातों के बावजूद फिल्म चलने की कोई गारंटी नहीं होती है. इसके विपरीत अनेक फिल्में कम चर्चित हीरो-हिरोइन को लेकर बनाई जाती हैं और कभी-कभार ये हिट भी हो जाती हैं. जानिए कुछ ऐसी ही बी ग्रेड फिल्मों के बारे में.
तौबा तौबा
तौबा तौबा फिल्म साल 2004 में प्रदर्शित हुई थी, जिसमें लक्ष्मीकांत बोर्डे, अमीन गाजी, अयूब खान, पायल रोहतगी ने किरदार निभाया था. इसमें एक किशोर अपनी नई पड़ोसन से एक रात सेक्स संबंध कायम करता है, पर अगली सुबह उसे मृत पाता है.
वफा
वफा फिल्म में राजेश खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे उम्रदराज अमीर आदमी का किरदार निभाया था, जो जवान एयर होस्टेस से शादी तो रचाता है, पर बाद में खुद को ठगा महसूस करता है.
बूम
बूम कैटरीना कैफ की पहली फिल्म है. इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, पद्मा लक्ष्मी, मधु सप्रे, गुलशन ग्रोवर ने किरदार निभाया था.
मस्तानी- लॉस्ट इन अ क्राउड ऑफ टू
मस्तानी फिल्म में मनीष वाधवान, अक्षय बेदी, स्वाति वर्मा आदि ने अभिनय किया है.
बेडरूम पार्टनर
बेडरूम पार्टनर में रॉकी, शिरी खान, निशा आदि ने किरदार निभाया, जबकि निर्देशन था जुगनू का.
रेन
रेन एक अंधी लड़की की कहानी है, जो रेन के फोबिया का शिकार है. इस फिल्म में मेघना नायडू मुख्य भूमिका में हैं.
रीटेक- फिर एक बार
रीटेक में रज्जाक खान, आर्यन सिंह, संगीता तिवारी और उर्वशी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
हसीना- स्मार्ट, सेक्सी, डेंजरस
इस फिल्म में ईशा कोप्पिकर, प्रीति झंगियानी, तारा शर्मा आदि ने अभिनय किया है. निर्देशन विकी रानावत ने किया है.