सलमान खान आज 49 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के इस 'मोस्ट एलीजिबल बैचलर' को जन्मदिन की बधाई देने पूरा बॉलीवुड पहुंचा. 26 दिसंबर देर रात से शुरू हुई पार्टी का सिलसिला 27 दिसंबर तक चलता रहा. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी सलमान के फैन्स ने उनका जन्मदिन मनाया. ट्विटर पर तो एक हफ्ते पहले से ही #SalmanKhanBirthDayWeek ट्रेंड कर रहा था.
सोनाक्षी सिन्हा भी 'दबंग' सलमान को विश करने उनकी पार्टी में पहुंची.
प्रियंका चोपड़ा भी सलमान खान की पार्टी में पहुंची.
मलाइका अरोड़ा खान भी स्टाइलिश अंदाज में देवर की पार्टी में पहुंची.
मिनिषा लांबा को भी पार्टी में देखा गया.
पिछले सीजन की बिग बॉस कंटेस्टेंट एली अवराम भी सलमान खान की पार्टी में पहुंची.
हुमा कुरैशी को भी पार्टी में देखा गया.
सोहा अली खान अपने पार्टनर कुणाल खेमू के साथ बर्थडे पार्टी में पहुंची.
खूबसूरत गौहर खान को भी पार्टी में देखा गया. गौहर हमेशा की तरह चार्मिंग अंदाज में नजर आईं.
विद्या बालन भी सलमान खान की पार्टी में पहुंची.
नील नितिन मुकेश भी सलमान खान को जन्मदिन की मुबारकबाद देने पहुंचे.
एक जमाने में सलमान खान की फेवरेट रही स्नेहा उलाल भी पार्टी में कूल अंदाज में पहुंची.
सुरवीन चावला को भी पार्टी में देखा गया.
रणविजय सिंह भी पार्टी में पहुंचे.
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट महक चहल को भी इस पार्टी में देखा गया.
एक्ट्रेस और मॉडल मुग्धा गोडसे को भी पार्टी में देखा गया. उनके साथ राहुल देव भी नजर आए.
सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने करण जौहर भी पार्टी में पहुंचे.
सुनील शेट्टी को भी पार्टी में देखा गया.
रितेश देशुमुख भी पार्टी में पहुंचे, लेकिन जिनेलिया उनके साथ नहीं आईं.
इमरान खान को भी पार्टी में देखा गया.
अजय देवगन भी सलमान की पार्टी में पहुंचे.
गाड़ी के अंदर से कैमरे के लिए स्माइल करते संजय कपूर.
म्युजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद भी एकसाथ पार्टी में पहुंचे.
बोनी कपूर को भी पार्टी में देखा गया.
हिमेश रेशमिया भी सलमान की पार्टी में पहुंचे, लेकिन गंभीर अंदाज में...