अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि बॉलीवुड के सितारों ने मंगलवार की रात 'पीकू' की स्क्रीनिंग देखी... आइए देखते हैं कौन-कौन से सितारे पहुंचे पीकू की स्क्रीनिंग में...
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म पीकू की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची.
फिल्म पीकू के डायरेक्टर शुजित सरकार उन लोगों में थे, जो वेन्यू पर पहले पहुंचे.
आश्चर्यजनक रूप से कटरीना कैफ भी दीपिका पादुकोण की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची.
कटरीना इस दौरान चेक शर्ट पहने हुए फोन पर बात कर रही थी, क्या दूसरी साइड रणबीर थे?
फिल्म स्क्रीनिंग वेन्यू पहुंचकर प्रफुल्लित बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट
हैट लगाए लंबी मूंछों वाले अभिनेता रणवीर सिंह भी पहुंचे.
पीकू के मुख्य किरदारों में से एक इरफान खान कैजुअल लुक में पहुंचे.
अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर खूबसूरत दीपिका पादुकोण ताजादम नजर आईं.
टीवी कलाकार अंकिता लोखंडे
दिया मिर्जा भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंची.
फिल्म अभिनेत्रा इलिना डी'क्रूज
अपनी पत्नी रेणु नंबूदीरी के साथ मधुर भंडारकर.
कैमरे को देख मुस्कुराती फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा.
गेस्ट लिस्ट की सूची में शाकिब सलीम भी थे.
सुशांत सिंह राजपूत, बंदे ने बाल बढ़ा लिए हैं.