अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'बादशाहो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद भी किया जा रहा है और इसे लेकर खासी चर्चा भी हो रही है. फिल्म
को राजमाता गायत्री देवी की जिंदगी की अहम घटना पर आधारित बताया जा रहा है. आइए जाने कैसे महारानी गायत्री देवी का किरदार बादशाहो की एक्ट्रेस इलियाना के किरदार से मेल खाता है:
कहा जा रहा है फिल्म का कंसेप्ट एक बार फिर इंदिरा गांधी द्वारा करवाई गई राजमाता गायत्री देवी की गिरफ्तारी के प्रकरण की याद दिला रहा है. क्योंकि ट्रेलर में सभी तो नहीं लेकिन कई सीन ऐसे फिलमाए गए हैं जो उस
दौर में महारानी के खजाने को जब्त करने से लेकर उनकी गिरफ्तारी की याद दिला रहे हैं. अगर फिल्म में इलियाना डिक्रूज के किरदार को जयपुर की महारानी गायत्री देवी के किरदार से
पूरी तरह
इंस्पायर्ड कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
हाल ही में फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में भी 1975 इमरजेंसी के दौर और खजाने से भरे ट्रकों और फौज की ओर इशारा किया गया है. इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी वाली घटना से जुड़े फैक्ट्स को पोस्टर पर लिखा गया है. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम का जिक्र कहीं नहीं है. फिल्म के अबतक रिलीज
हुए पोस्टर, ट्रेलर और गानों में इलियाना का लाइफस्टाइल महारानी गायत्री से मेल जरूर खाता है. महारानी की तरह ही फाइन शिफॉन साड़ी पहनना, फॉर्मल हाई वेस्ट पेंट्स और यहां तक कि
हल्के कर्ल हेयर स्टाइल में ही इलियाना नजर आ रही हैं.
फिल्म में इलियाना को जयपुर के राज घराने की मालकिन के तौर पर दिखाया गया है. उनके इर्द गिर्द नौकरों की फौज भी दिखाई गई है. ऐसे ही रियल लाइफ महारानी गायत्री एक शानदार महल में
पली- बढ़ी थीं और उनके महल में लगभग 500 नौकर काम करते थे.
फिल्म उस रियल लाइफ घटना कि और इशारा करती है जब देश में इंदिरा सरकार द्वारा रॉयल प्रोपर्टीज को जब्त करने की घोषणा हुई थी. इसी दौरान इंदिरा गांधी के निशाने पर महारानी
गायत्री का राजघराना आया. राजघराने के महल में गुप्त खजाना खोदने के लिए इंदिरा गांधी सरकार ने फौज भेजी जिसके बाद राजघराने के खजाने को लेकर कई असली नकली कहानियां सामने आईं.
उनमें से एक ये कहानी थी कि राजघराने में इतना सोना था कि उन्हें ट्रकों में लादकर फौज द्वारा दिल्ली पहुंचाया गया.
इंदिरा सरकार द्वारा महारानी गायत्री देवी के खजाने को जब्त करने की कहानियों में से एक किंवदंती पर ही बेस्ड नजर आ रही है फिल्म 'बादशाहो'. फिल्म के ट्रेलर में बताई गई कहानी के मुताबिक
राजघराने के खजाने को दिल्ली पहुंचाने का सरकारी ऑर्डर आया है लेकिन ये खजाना दिल्ली ना पहुंच पाए इसके लिए महारानी के किरदार में इलियाना डिक्रूज अपने बफादार अजय देवगन की मदद लेती
है और ट्रकों में भरे सोने को कहीं और छिपाने की प्लानिंग बनती है. बहरहाल यही कहा जा सकता है कि फिल्म में ही अभी तक रियल लाइफ महारानी के खजाने की तरह ही काफी सस्पेंस छिपे हैं.
रियल लाइफ में महारानी गायत्री देवी के खजाने को जब्त करने की बात करें तो उनकी गिरफ्तारी वाला पहलू का सामने आना लाजमी है.जैसे ही इंदिरा गांधी ने देश
में इमरजेंसी लागू कि कहा जाता है उसी दौरान इंदिरा ने अपने विरोधियों को जेल में डालना शुरू कर दिया था. उनमें से एक नाम महारानी गायत्री देवी का भी था. 1975 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी
घोषित करवा दी और पूर्व-महारानी गायत्री देवी को भी तिहाड़ जेल डाल दिया गया. वहां पांच महीने उन्हें रहना पड़ा. बादशाहों फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में भी आप देख सकते हैं कि महारानी के किरदार
में नजर आ रहीं इलियाना को भी गिरफ्तार कर जेल ले जाया जाता है.