अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म बादशाहो चाहे क्रिटिक्स का दिल जीतने में नाकामयाब रही हो लेकिन दर्शकों में अजय देवगन की इस फिल्म के लिए क्रेज साफतौर से देखा जा सकता है.
बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इस फिल्म को 25-30 प्रतिशत की ओपनिंग मिलने की खबर है. 1 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे पहले
रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्में शिवाय, दृश्यम और एक्शन जैक्सन को इतनी शानदार ओपनिंग कलेक्शन नसीब नहीं हुई. आइए देखें बादशाहों से पहले इस स्टार की पिछली रिलीज हुई फिल्मों की
क्या बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट रही.
शिवाय
अजय देवगन की इस फिल्म ने साल 2016 की ओपनिंग डे पर 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में एंट्री की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.24 करोड़ रुपये
की कमाई की थी. इस फिल्म ने देशभर में 100.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये बटोरे.
दृश्यम
अजय देवगन की ये फिल्म साल 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 9वीं फिल्म बनी. 52 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म की कुल कमाई 76.48 दर्ज की गई थी.
एक्शन जैक्सन
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म एक्शन जैक्सन ने ओपनिंग डे पर 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की. ओपनिंग डे पर फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला लेकिन
उसके बाद इस फिल्म की कलेक्शन का ग्राफ कुछ खास ऊपर नहीं उठा. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 57.78 करोड़ रुपये की कमाई की.
सिंघम रिटर्न्स
साल 2014 को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स को शानदार ओपनिंग मिली. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म की कुल
कमाई की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 158 करोड़ रुपये की कलेक्शन की.
बोल बच्चन
अजय देवगन इंडस्ट्री में अपनी सीरियस कॉमेडी के लिए मशहूर हैं. इस फिल्म में उनके इसी तरह के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102.94 करोड़ रुपये की
कलेक्शन की.
हिम्मतवाला
ये फिल्म अजय देवगन की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 34.3 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई.
सत्याग्रह
सत्याग्रह फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इंटेस किरदार में नजर आए अजय देवगन की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग मिली. फिल्म ने रिलीज के पहले शुक्रवार 11.21 करोड़ रु की कमाई की. फिल्म की कुल कमाई 65.85 करोड़ रु दर्ज की गई.
सन ऑफ सरदार
सोनाक्षी सिन्हा के साथ पहली बार इस फिल्म में नजर आए अजय देवगन फिल्म में सरदार के लुक में नजर आए. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला. 67 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने देशभर में 89 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनियाभर में फिल्म की कमाई 135 करोड़ रु दर्ज की गई.