बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन का बजट बताया जा रहा है 250 करोड़ रुपये. बेशक यह भारतीय सिनेमा की महंगी फिल्मों में से है. वैसे और भी ऐसी फिल्में हैं जो बजट के मामले में इस फिल्म को टक्कर देती हैं.
बाहुबली 1 का बजट भी करीब 180 करोड़ बताया जाता है. बाहुबली के दोनों पार्ट्स को मिलाकर कुल लागत 430 करोड़ की बताई जा रही है. जानें और कौन सी महंगी फिल्में हैं-
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 का बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है. यानी यह देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. यह 2018 में तीन भाषाओं - तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी. माना जा रहा है कि यह बाहुबली सीरीज को कमाई के मामले में कड़ी टक्कर देगी.
175 करोड़ के बजट के साथ यह देश की चौथी सबसे महंगी फिल्म है. लेकिन बाहुबहली 1 के बजट के करीब होने के बावजूद यह उतनी ग्रैंड नहीं बनी क्योंकि इस बजट का बड़ा हिस्सा सलमान की फीस और मार्केटिंग में खर्च हो गया.
धूम 3 का बजट है 175 करोड़. इसका बजट भी आमिर, कटरीना और अभिषेक की सैलरी की वजह से ज्यादा बढ़ा. वहीं फिल्म की प्रमोशन पर भी खूब पैसा बहा.
शाहरुख खान की 'दिलवाले' का बजट था 165 करोड़. शाहरुख और काजोल की जोड़ी को कई साल बाद पर्दे पर लाने वाली इस फिल्म ने अपने बजट से कुछ ज्यादा कमाए और बॉक्स ऑफिस पर औसत रही.
रितिक रोशन और कटरीना कैफ की बिग बजट फिल्म बैंग बैंग 160 करोड़ में बनी थी. थाइलैंड, ग्रीस, अबू ढाबी जैसी जगहों के साथ देश में कई लोकेशंस पर शूट हुई इस फिल्म का बजट एकशन सीन्स की वजह से ज्यादा था.
शाहरुख और दीपिका के साथ अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी जैसे पॉपुलर नाम 150 करोड़ में बनी फिल्म में थे. विदेश में शूटिंग के अलावा फिल्म की प्रमोशन पर भी खूब पैसा खर्च हुआ था.
बाजीराव मस्तानी का बजट था 145 करोड़ और इसकी वजह भी समझ में आती है. तीन पॉपुलर स्टार्स - दीपिका, रणवीर और प्रियंका के अलावा कॉस्ट्यूम, सेट और युद्ध के दृश्यों पर भी खूब पैसा खर्च हुआ.
सलमान खान की सुल्तान का बजट था 140 करोड़. हालांकि इसमें कोई बड़े बजट के सेट वगैरह नहीं थे लेकिन भाई की फीस तो मेगा ही है!