क्या आप जानते हैं 'बाहुबली' प्रभास और फिल्म में उनकी पत्नी बनीं देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी का रियल लाइफ अफेयर रहा है.
लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि इस बारे में ना तो प्रभास कुछ बात करते हैं और ना ही अनुष्का.
प्रभास तो खासतौर पर अनुष्का शेट्टी के साथ बैठकर बेहद खुश नजर आ रहे थे.
लेकिन 'बाहुबली' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर ये दोनों घुलमिल कर बातें करते नजर आए.
वैसे एक समय ऐसा था जब प्रभास साउथ की हिट हिरोइन अनुष्का शेट्टी पर फिदा थे. यहां तक कि उन्होंने अनुष्का को तीन साल तक शादी भी नहीं करने दी थी.
अनुष्का और प्रभास कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं.
अनुष्का शेट्टी साउथ की बड़ी हिरोइन हैं. 'बाहुबली 2' में उनका रोल बेहद खास बताया जा रहा है.
अब जब दोनों एक साथ इतने सहज नजर आ रहे हैं और 'बाहुबली' के बाद प्रभास का शादी का इरादा भी है तो क्या दोनों के फैन्स किसी खुशखबरी का इंतजार करना शुरू कर दें!