बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज, राम्या कृष्णन का अहम रोल था. फिल्म के सभी कलाकारों ने बाहुबली: द बिगनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूजन के लिए लगभग पांच साल कड़ी मेहनत की है. जानते हैं इन सितारों की फैमिली कैसी है. कौन-कौन हैं इन सिलेब्स के करीबी.
बाहुबली प्रभास अपने परिवार के साथ.
फिल्म में देवसेना के किरदार में नजर आई अनुष्का शेट्टी अपने भाई के साथ.
भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती के भाई और बहन.
राणा अपनी मां और बहन के साथ.
राणा के परिवार के अन्य सदस्य.
अवंतिका यानी तमन्ना अपने पेरेंट्स के साथ.
कटप्पा यानी सत्यराज का परिवार.
सत्यराज अपनी पत्नी के साथ.
शिवगामी यानी राम्या कृष्णन अपने पति और बेटे के साथ.
बिजलदेव अपनी पत्नी और बेटे साथ.
बिजलदेव अपनी पत्नी के साथ.
ALL PICTURES: YOUTUBE