scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

500 हथियारों के साथ 'बाहुबली' पार्ट-2 में दिखेगा ये शानदार सीन

500 हथियारों के साथ 'बाहुबली' पार्ट-2 में दिखेगा ये शानदार सीन
  • 1/6
फ‍िल्म 'बाहुबली' का पहला पार्ट अब भी तक दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है. यही वजह है कि 'बाहुबली' के दूसरे पार्ट से कई ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं और दर्शकों की इसी उम्मीद पर कायम रहते हुए फिल्म 'बाहुबली: द कनक्लुजन' में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा.
500 हथियारों के साथ 'बाहुबली' पार्ट-2 में दिखेगा ये शानदार सीन
  • 2/6
इस एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए लगभग दो महीने का लंबा समय लगा और इसी दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस एक्शन सीन पर जीत हासिल हुई है. इस एक्शन सीक्वेंस में राणा दग्गुबाती उर्फ भल्लाल देव और प्रभास उर्फ शिवुडू अपना अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे.
500 हथियारों के साथ 'बाहुबली' पार्ट-2 में दिखेगा ये शानदार सीन
  • 3/6
इस एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए 5000 से भी अधिक अनुभवी एक्टर्स ने इसमें काम किया और साथ ही तकरीबन 500 हथियारों का इस्तेमाल किया गया. यह एक्शन सीक्वेंस इतना बड़ा और भव्य है कि आजतक कभी इतनी अधिक संख्या में अनुभवी एक्टर्स और हथियारों का इस्तेमाल ने नहीं हुआ था.
Advertisement
500 हथियारों के साथ 'बाहुबली' पार्ट-2 में दिखेगा ये शानदार सीन
  • 4/6
फिल्म के पहले भाग में तो एक्शन था ही लेकिन इसके दूसरे पार्ट में पहले से भी कहीं ज्यादा एक्शन की भरमार फैंस को देखने को मिलेगी.
500 हथियारों के साथ 'बाहुबली' पार्ट-2 में दिखेगा ये शानदार सीन
  • 5/6
फिल्म में इस बार एक्शन के साथ-साथ बाहुबली प्रभास और अनुष्का शेट्टी की भी लव स्टोरी देखने को मिलेगी जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
500 हथियारों के साथ 'बाहुबली' पार्ट-2 में दिखेगा ये शानदार सीन
  • 6/6
एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाहुबली: द कनक्लुजन' में राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज लीड रोल में नजर आएंगे, साथ ही एक्टर प्रभास इस फिल्म में भी अहम भूनिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म 28 अप्रैल 2017 को बड़े पैमाने पर बिग स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी.
Advertisement
Advertisement