बॉलीवुड में इस समय फिल्म बाहुबली का क्रेज चल रहा है. बाहुबली 2 को करण जौहर भी प्रोडयूस कर रहे हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर साउथ स्टार प्रभास को भी अब बॉलीवुड में जल्द लॉन्च करेंगे. प्रभास साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उन्होंने साउथ की फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं. कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल तक सभी किरदारों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. प्रभास के बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ जाने से इन सितारों को खामियाजा भुगतना पड़ा सकता है.
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर सुंशात सिंह राजपूत ने अपनी पहली फिल्म 'काइ पो चे' से फैंस और फिल्म क्रिटिक्स के बीच अपनी छाप छोड़ी जिससे मेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों में चांस देना शुरू किया. अपनी फिल्म एमएस धोनी से सुशांत सिंह अपनी एक्टिंग के दम पर आज बॉलीवुड के हर जाने माने फिल्म मेकर्स के साथ काम कर रहे हैं. क्या प्रभास के आने से सुंशात को कड़ी टक्कर मिल सकती है
बॉलीवुड हंक वरुण धवन की पहली ही फिल्म से उन्होंने क्रिटिक्स पर अपने डांस का जलना बिखेरा था और रिलीज के फौरन बाद वरुण को रेमो डिसूजा की डांस बेस्ड फिल्म करने का मौका मिला. वरुण के गुड लुक्स पर उनकी फीमेल फैंस फिदा हैं ही लेकिन फिल्म 'बाहुबली' में भी प्रभास के लुक्स ने उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ा दी है. तो क्या वरुण और प्रभास के बीच लुक्स को लेकर कॉम्पिटिशन होने वाला है.
किंग खान शाहरूख की बढ़ती उम्र के साथ अब उनकी फिल्में भी कम होती जा रही है. एक साथ दो तीन फिल्मों में नजर आने वाले शाहरूख खान का फिल्मी ग्राफ अब नीचे गिरते जा रहा है. उनकी पिछली फिल्म 'रईस' ने बॉक्स ऑफिस पर औसतन कमाई की. फैंस को अब शाहरूख एक बार भी स्क्रीन पर नजर आ जाए तो भी उनके फैंस इससे खुश हो जाते हैं, भले ही उनकी फिल्म चले या ना चले. करण के प्रभास को इंडस्ट्री में लाने के बाद क्या शाहरूख खान का ग्राफ सचमुच में खत्म हो जाएगा यह तो देखना पड़ेगा.
आज भी तीनों खान की फिल्में हमेशा 100 करोड़ क्लब में शामिल होती हैं. सलमान खान साल में एक या दो फिल्में रिलीज करते हैं और उनके फैंस सलामान के नाम पर फिल्में देखने भी चले जाते हैं. ईद, दीवाली, क्रिसमस पर रिलीज इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है. तो क्या प्रभास के बॉलीवुड में आने से सलमान का करियर खतरे में पड़ सकता है.
रणवीर सिंह भी आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. रणवीर सिंह भी अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्मों को चलाना जानते हैं लेकिन कभी कभी उनकी यह एक्टिंग भी फिल्म पर भारी पड़ जाती है. सीरियस रोल हो या फिर कॉमेडी रणवीर सिंह हर रोल में फिट बैठते हैं. प्रभास भी कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल तक सब में अपनी एक्टिंग से फैंस को हैरान करते हैं, ऐसे में प्रभास और रणवीर सिंह के बीच में भी युद्ध छिड़ सकता है.
आमिर खान को बॉलीवुड में दो साल में एक फिल्म में काम करने के लिए जाना जाता हैं. लेकिन उनकी यही फिल्में जब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती है तो कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ डालती है. उनकी पिछली सभी फिल्में सालभर मेहनत करने के बाद 200 -300 करोड़ क्लब में शामिल भी हो जाती है. ऐसे में बाहुबली प्रभास को आमिर खान से बच के रहना पड़ सकता है तभी प्रभास की फिल्में भी आमिर का रिकॉर्ड तोड़ सकेगी.
आमिर खान को बॉलीवुड में दो साल में एक फिल्म में काम करने के लिए जाना जाता है. लेकिन उनकी यही फिल्में जब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती है तो कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ डालती हैं. उनकी पिछली सभी फिल्में साल भर मेहनत करने के बाद 200-300 करोड़ क्लब में शामिल भी हो जाती हैं. ऐसे में बाहुबली प्रभास को आमिर खान से बच के रहना पड़ सकता है तभी प्रभास की फिल्में भी आमिर का रिकॉर्ड तोड़ सकेंगी.
एक्टर अजय देवगन किसी रेस का हिस्सा नही है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजय ही ऐसे अकेले एक्टर हैं जो अपनी फिल्में वीकडेज पर रिलीज कर के चले जाते हैं और उनके फैंस उनकी एक्टिंग और उनके सिंघम अंदाज के दीवाने हैं. ऐसे में साउथ सुपरस्टार प्रभास को अजय से ज्यादा खतरा नहीं है.
करण जौहर की पिछली रिलीज फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. लेकिन बॉलीवुड में रणबीर का करियर अभी भी उतना नहीं चल पा रहा है. मुश्किल से एक दो फिल्मों में दिखने वाले रणबीर को अभी अपना फिल्मी करियर बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. ऐसे में प्रभास को रणबीर से भी कोई खतरा नहीं है.
फिल्म बाहुबली से बॉलीवुड में जबरदस्त कमाई करने वाले प्रभास बी-टाउन में किसी फिल्म में नजर आए ना आए लेकिन साउथ में उनकी पॉपुलैरिटी उतनी ही है जितनी बॉलीवुड में बाहुबली के रिलीज के बाद बढ़ी है. उनकी फैन फॉलोइंग थमेगी नहीं.