योग गुरु स्वामी रामदेव ने मंगलवार को हरिद्वार में आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल की लॉन्चिंग की. रामदेव का दावा है कि ये दवा कोरोना वायरस का इलाज कर सकती है. रामदेव द्वारा इस दवा की लॉन्चिंग किए जाने के बाद ट्विटर पर मीम्स की जैसे बाढ़ सी आ गई है. लोग बेहिसाब जोक्स और मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
फिल्म कभी खुशी कभी गम के इस सीन की मदद से दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह से लोग कोरोना की पहली भारतीय दवा बनाए जाने के बाद उसका स्वागत कर रहे हैं.
सलमान खान और गोविंदा स्टारर फिल्म पार्टनर के इस सीन को लेकर मीम बनाया गया है. इस जोक में दिखाया गया है कि लोग कितनी सुरक्षा के साथ कोरोनिल दवा को खरीदने जा रहे हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम के इस सीन की मदद से बना ये मीम भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. बता दें कि बाबा ने दवा के 100 प्रतिशत रिजल्ट्स का दावा किया है.
पतंजलि स्टोर्स के मालिकों पर बनाए गए इस मीम को भी खूब शेयर किया जा रहा है. फिल्म हेरा फेरी के इस सीन के जरिए दिखाया गया है कि किस तरह इस दवा के आने के बाद पतंजलि स्टोर मालिकों की चांदी होने वाली है.
वेलकम फिल्म के इस सीन के जरिए बनाए गए मीम में दवा की लॉन्चिंग पर ट्रंप के रिएक्शन का मजाक उड़ाया गया है. बता दें कि यदि ये दवा वाकई कारगर होती है तो ये कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा होगी जो इस बीमारी पर कारगर होगी.
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल वाले सीन पर बना ये मीम भी खूब पसंद किया जा रहा है.
कोरोनिल की लॉन्चिंग के बाद जिस तादाद में लोग इस दवा को खरीदने पहुंचेंगे ये दिखाने के लिए मीमर्स ने हेरा फेरी के इस सीन की मदद ली है.
एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना का इलाज ढूंढने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ पतंजलि ने इस दवा को लॉन्च भी कर दिया है. ऐसे में फार्मास्यूटिकल कंपनियों के रिएक्शन को इस मीम की मदद से दिखाया गया है.