scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें PHOTOs

8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें  PHOTOs
  • 1/7
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की अब विदाई हो चुकी है. इसका नतीजा ये है कि बाबूमोशाय बंदूकबाज को 48 कटों के दबाव से मुक्ति मिल गई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस आने वाली फिल्म पर सेंसर की तरफ से 48 कट लगाए गए थे. मगर अब सीबीएफसी ने इसे सिर्फ आठ कट के साथ मंजूरी दे दी है.फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होनी है.
8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें  PHOTOs
  • 2/7
इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि ये आठ कट्स भी स्वैच्छिक हैं. फिल्मकार अपनी मर्जी से इन्हें हटाने या न हटाने का फैसला कर सकता है. इस फिल्म ने पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसमें फिल्म की हीरोइन बिदिता बैग के साथ नवाज का एक हॉट किस सीन भी है. इसके अलावा भी इस साल बॉलीवुड में कई ऐसे किस सीन आए, जो चर्चा में रहे-
8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें  PHOTOs
  • 3/7
सिद्धार्थ मल्होत्रा की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'ए जेंटलमेन' में सिद्धार्थ और जैक्लीन के किस सीन पर भी पहलाज निहलानी के रहते हुए सेंसर की तरफ से कट लगाने की बात कही गई थी. अब खबर आ रही है कि फिल्म में किस सीन का जस का तस है. इस पर कोई कट नहीं लगाया जा रहा है.
Advertisement
8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें  PHOTOs
  • 4/7
इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट बाहुबली-2 ने जहां बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़े, वहीं किसिंग के मामले में भी बाहुबली प्रभास पीछे नहीं रहे. फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी का किस सीन है.
8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें  PHOTOs
  • 5/7
अप्रैल में रिलीज हुई हाफ गर्लफ्रेंड में भी अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर ने अपने इस किसिंग सीन से काफी सनसनी पैदा की थी.
8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें  PHOTOs
  • 6/7
बेशक रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का ब्रेकअप हो गया हो, मगर बीते दिनों ही रिलीज हुई उनकी फिल्म जग्गा जासूस में उनके किस सीन की केमिस्ट्री में कोई कमी नजर नहीं आई.
8 कट के साथ पास हुए बाबूमोशाय नवाज, नजर आएगा हॉट अवतार, देखें  PHOTOs
  • 7/7
आशिकी-2 के बाद ओके जानू में दोबारा साथ आए श्रद्धा कपूर और अदित्य रॉय कपूर ने भी अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ ऐसा किस किया कि उनके रिलेशनशिप को लेकर फिर से चर्चा का बाजार गर्म हो गया.
Advertisement
Advertisement