scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की

बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की
  • 1/8
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बेबी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्की एक CIA ऐजेंट की भूमिका में हैं जो मुंबई को आतंकियों से बचाने के लिए निकला है.
बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की
  • 2/8
देश पर एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है ऐसे में अजय (अक्षय कुमार) एक ऐसी टीम बनाते हैं जो आतंकियों को पकड़ने निकलती है. इस फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. नीरज इससे पहले A Wednesday और स्पेशल 26 जैसी फिल्में बना चुके हैं.
बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की
  • 3/8
इस फिल्म में पाकिस्तान के एक्टर रशीद नाज विलेन की भूमिका में हैं.
Advertisement
बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की
  • 4/8
फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में नजर आईं तापसी पन्नू इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि तापसी की अच्छी उर्दू ने उन्हें ये फिल्म दिलाने में मदद की है.
बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की
  • 5/8
अपनी जोरदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके केके मेनन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म की शूटिंग नेपाल, इस्तानबुल, अबु धाबी और दुबई में की गई है.
बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की
  • 6/8
बीते जमाने के मशहूर विलेन डैनी डेंजगोपा भी इस फिल्म में अहम किरदार में है. फिल्म 23 जनवरी 2015 को रूपहले पर्दे पर दस्तक देगी.
बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की
  • 7/8
अब फिल्म में अक्षय हैं तो जाहिर है एक्शन तो होगा ही. A Wednesday और स्पेशल 26 सरीखी संजीदा फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे की इस फिल्म से दर्शकों को ढेरों उम्मीदें हैं.
बेबी में CIA एजेंट का किरदार निभा रहे हैं अक्की
  • 8/8
फिल्म 'दम मारो दम' में बिपाशा के साथ इश्क फरमा चुके राणा दग्गुबाती भी इस फिल्म में अक्षय का साथ देते नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement