बॉलीवुड के हिट नंबर्स क्वीन कनिका कपूर इटली में मिलान फैशन वीक में अपनी बेटी समारा के साथ पहुंची. रैंप से लेकर इवेंट्स तक ट्रेंडी आउटफिट्स
में नजर आने वालीं कनिका ने इंस्टग्राम पर फैशन शो से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की.
कनिका का स्वागत जाने माने इंटरनेशल ब्रांड डोल्स एंड गाबाना, टोड्स और फेंडी के गिफ्ट हैंपर्स के साथ हुई.
रोबर्ट कावाली के शो में कनिका दाबिरी कोत्योर की साड़ी में क्या खूब लग रही हैं.
फैशन शो में अपनी फेंसी लुक वाली ड्रैस को कनिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
कनिका ने इस मौके पर सुपरमॉडल गिगि हादिद और उनकी बहन बेला के साथ सेल्फी भी क्लिक की.
कनिका कपूर की बेटी समारा प्लीट वाली मटैलिक स्कर्ट और चोकर पहने हुए नजर आईं.