सलमान जैसे सुपरस्टार के अलावा साल 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में अवैध हथियार रखने के दोषी करार संजय दत्त भी जेल की हवा खा चुके हैं. यह दोनों स्टार्स एक साथ कई फिल्मों में नजर आए आइए जाने तस्वीरों में जानें कब कब यह स्टार्स स्क्रीन
पर साथ नजर आए. संजय दत्त और सलमान फिल्म 'चल मेरे भाई' फिल्म में एक साथ नजर आए.
फिल्म 'साजन' में सलमान और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने लीड रोल प्ले किया. यह
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
साल 2000 में डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'चल मेरे भाई' में सलमान और संजय दत्त भाईयों के रोल में नजर आए.
सलमान और अमीशा पटेल स्टारर फिल्म 'यह है जलवा' में सजय दत्त ने कैमियो रोल अदा किया था. यह फिल्म साल 2002 में
रिलीज हुई.
सलमान खान और संजय दत्त छोटे पर्दे पर भी एक साथ नजर आए. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 5 में यह दोनों स्टार्स शो को
होस्ट करते नजर आए.