वरुण धवन और आलिया भट्ट होली पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रमोशन में लगे हैं. हाल ही में ये दोनों मुंबई और जयपुर में अपनी फिल्म की प्रमोशन करने गए थे. मुंबई के बाद ये दोनों दिल्ली में फिल्म की प्रमोशन के लिए आए.
दिल्ली के लोगों ने वरुण और आलिया का स्वागत बैंड, बाजा, बारात से किया.
हर प्रमोशन के दौरान दोनों कुछ अलग करते हैं. दिल्ली में वरुण और आलिया ने इंडिया गेट को अपना प्रमोशन वेन्यू चुना.
वरुण और आलिया ने फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस भी किया.
बद्रीवाली शर्ट में कैसे लग रहे हैं वरुण, आलिया शायद यही बताना चाह रही हैं...
वरुण और आलिया ने इंडिया गेट पर सेल्फी भी खूब ली.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की काफी शूटिंग दिल्ली में हुई हैं. यह 10 मार्च को रिलीज हो रही है.
Pics: Yogen Shah