लंदन के रॉयल ऑपेरा हाउस में 8 फरवरी, 2009 को आयोजित ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड 2009 में 'दी रिडर' में अपने अभिनय के लिए केट विंसलेट ने बेहतर अभिनेत्री का अवार्ड जीता. अवार्ड जीतने के बाद फोटो के लिए पोज देती ब्रिटेन अभिनेत्री केट विंसलेट.
ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड 2009 में (बाएं से दाएं) फिल्म 'विक्की क्रिस्टीना बार्सिलोना' में सह अभिनेत्री के रुप में बेहतर अभिनय के लिए मिले सम्मान के साथ स्पेनिश अभिनेत्री पेनेलोपे क्रुज, 'दी ब्रेस्टलर' के लिए अभिनेता के रुप में बेहतरीन अभिनय के लिए मिले अवार्ड के साथ अमेरिकी अभिनेता मिक्की रुरके, 'दी रिडर' में बेहतर अभिनय के लिए मिले अवार्ड के साथ केट विंसलेट और अमेरिकी फिल्म निर्माता टेरी गिलिम अपने एकेडमी फेलोशिप अवार्ड के साथ.
अवार्ड समारोह के बाद सेंट्रल लंदन स्थित एक होटल में अपने अवार्ड के साथ 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के निर्देशक डैनी बॉयले.
'दी ब्रेस्टलर' के लिए अभिनेता के रुप में बेहतरीन अभिनय के लिए मिले अवार्ड के साथ अमेरिकी अभिनेता मिक्की रुरके.
ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड समारोह में भाग लेने पहुंचे (बाएं से दाएं) अभिनेता इरफान खान, संगीतकार ए. आर. रहमान और ब्रिटिश निर्देशक डैनी बॉयले.
ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड समारोह में भाग लेने पहुंचे ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल और भारतीय अभिनेत्री फ्रेदा पिंटो.