अनुष्का शेट्टी ने साल 2005 में तेलगु फिल्म 'सुपर' से अपनी एक्टिंग शुरू की और इसके बाद अपने पैर उन्होंने इंडस्ट्री में जमा लिए. इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्में की जिनमें उनके रोल काफी दमदार रहे. इंडस्ट्री में काम करते हुए ही उनकी 'बाहुबली 2' के हीरो प्रभास के साथ नजदीकी बढ़ गई और दोनों के रोमांस के चर्चे धीरे-धीरे मशहूर हो गए. अनुष्का शेट्टी के करियर से लेकर निजी दुनिया तक जानिए सब कुछ इन तस्वीरों में......
'बाहुबली' में तमन्ना बाहुबली की प्रेमिका की भूमिका में नजर आईं थी और अनुष्का शेट्टी ने बाहुबली की मां का किरदार निभाया था. लेकिन असल जिंदगी में अनुष्का शेट्टी प्रभास की प्रेमिका रह चुकी हैं. साउथ इंडस्ट्री में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की प्रेम कहानी के चर्चे आम हो चुके हैं. अब 'बाहुबली 2' में वो 'बाहुबली' की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी, क्योंकि दूसरे हिस्से में पहले की कहानी दिखाई जाएगी. हालांकि बाहुबली की पहले भी अनुष्का शेट्टी और प्रभास ने कई फिल्में साथ में कर चुके हैं.
अनुष्का ने 'बाहुबली 2' के लिए विशेष तौर पर धनुष वाण चलाना भी सीखा. प्रभास के साथ उन्हें तीर कमान की प्रैक्टिस करते कई बार देखा गया है.
अनुष्का का जन्म मैंग्लोर में हुआ और उन्होंने अपना करियर योगा इंस्ट्रक्टर के तौर पर शुरू किया. योगा टीचिंग के दौरान ही अनुष्का के पास अभिनय करने का ऑफर आया और उन्होंने साल 2005 में तेलुगू फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया. इसके बाद से वह अभिनय में आ गईं और कई हिट तेलुगू फिल्मों में काम किया.
अनुष्का ने अपनी फिल्म 'साइज जीरो' के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया था. इसलिए जब 'बाहुबली 2' में काम करने से पहले अनुष्का को अपना वजन घटाना पड़ा.
अनुष्का ने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई बेंगलुरु से की. अनुष्का इंटेक्स एक्वा स्मार्टफोन की ब्रांड एम्बेसडर भी है. इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया है. साल 2010 में उन्हें तमिल फिल्मों में भी सफलता मिली. उन्होंने साल 2010 में आई सिंघम और 2013 में सिंघम 2 को बड़ी सफलता मिली. साल 2011 में आई फिल्म 'वानम' और 'देवा थिरुमंगल' में भी अनुष्का के अभिनय की खूब तारीफ हुई.