कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी बाहुबली 2 में राजमाता शिवगामी बनी राम्या कृष्णनन की पॉपुलेरिटी नए आसमान छू रही हैं. फिल्म में शिवगामी देवी का किरदार ऐसा ना होता अगर उसमें राम्या कृष्णन काम ना करती.
लेकिन इस फिल्म में एक ऐसा सीन भी था, जिसे देखकर राम्या कृष्णनन सच में रो
पड़ी थी. दरअसल एक इंटरव्यू में राम्या ने बताया कि जब कटप्पा बाहुबली की
मौत की सच्चाई शिवगामी को बताता है, उस सीन को देखकर मेरी आंखों से आंसू आ
गए थे.
राम्या के मुताबिक मैंने बाहुबली 2 बनने के बाद पहली बार बड़े स्क्रीन पर ये फिल्म हैदराबाद में देखी थी. जब इस सीन को पहली बार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ देखा तो मैं बहुत इमोशनल हो गई.
राम्या कहती हैं कि राजामौली सर ने इस सीन को बिना डायलॉग और सिर्फ म्यूजिक के जरिए बेहतरीन ढंग से शूट किया था. मुझे उस सीन में अपनी परफॉर्मेंस सबसे अच्छी लगी थी.
आपको बता दें कि शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को दिया गया था. लेकिन ज्यादा पैसे डिमांड करने की वजह से राजामौली ने यह रोल राम्या को दे दिया.
हालांकि राम्या का कहना है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये रोल उनसे पहले किसे ऑफर किया गया था. राम्या के मुताबिक मुझे अभी इस बारे में पता चला.
वह कहती हैं कि शुरुआत में मैं ये फिल्म करने में मेरी दिलचस्पी नहीं थी, क्योंकि प्रोड्यूसर्स को मेरी काफी डेट्स चाहिए थी. उस दौरान मेरे कई और कमिटमेंट्स भी थे.
इस फिल्म को मैं शायद मना भी कर सकती थी. लेकिन जब राजमौली ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थी, मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे. मैं लगातार 2 घंटों तक कहानी सुनती रही.
मुझे फिल्म का हर शॉर्ट, हर सीन बिल्कुल क्लियर था. दरअसल डायरेक्टर का विजन क्लियर हो तो आर्टिस्ट्स के लिए किरदार में ढलना आसान होता है.
आमतौर पर नरेशन के वक्त में सो जाती थी. लेकिन इस फिल्म की कहानी सुनते वक्त ऐसा नहीं हुआ.