'बाहुबली: द बिगनिंग' साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऐसे दृश्यों की भरमार है जिन्हें देखकर दर्शकों की आंखें फटी रह जाती हैं. कुछ सीन इतने खूबसूरत हैं कि दर्शक उनकी खूबसूरती में खो जाते हैं. देखें- कैसे फिल्माए गए थे ये सीन. (सभी तस्वीरें: यू-ट्यूब)
फिल्म के एक सीन में बाहुबली एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर जाने की कोशिश करते हैं लेकिन नीचे गिर जाते हैं. उस सीन को इस तरह सेट पर शूट किया गया था.
'बाहुबली: द बिगनिंग' में शिवगामी अमरेंद्र बाहुबली के बेटे महेंद्र बाहुबली को हाथ में लेकर इस तरह बचाती है.
शिवगामी के हाथ में महेंद्र बाहुबली, इस सीन की असलियत ये है. इस सीन को हाथ में पानी की बोतल लेकर शूट किया गया था.
देवगामी जब चलकर अपने सिंहासन तक आती हैं तो आसपास की हर एक चीज शानदार लगती है.
लेकिन फिल्म के इस सीन को शूट करते समय वहां ऐसा कुछ भी मौजूद नहीं था और शिवगामी ने सीन को इस तरह शूट किया था.
फिल्म के इस सीन में जिसमें बाहुबली और अवंतिका झरने के सामने डांस करते दिखते हैं वो सीन किसी झरने के सामने शूट नहीं हुआ था.
झरने के सामने डांस करने वाली अवंतिका ने यह सीन दरअसल इस तरह शूट किया था.
फिल्म के सीन में पेड़ के तने से कूद कर दूसरी तरफ आने वाले इस सीन की शूटिंग ऐसे हुई थी.
इसमें सीन की शूटिंग की गई और वीएफएक्स के जरिए उसे तैयार किया गया.
महल के अंदर का ये सीन ऐसे शूट हुआ था.
फिल्म का ये सीन भी सेट पर शूट किया गया था जिसे बाद में वीएफएक्स के जरिए तैयार किया गया.