इस साल की द मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया हैं.
फिल्म का ट्रेलर चार भाषाओं तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया है.
फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए एक खास रणनीति तैयार की गई थी.
जिन सिनेमाघरों में 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का ट्रेलर दिखाया जाएगा उसकी पूरी एक लिस्ट मेकर्स द्वारा सोशल साइट ट्विटर पर जारी की गई है.
ट्रेलर में काफी बेहतरीन लोकेशन्स, वार सीन्स और शानदार विजुअल इफेक्ट्स दिखाए गए हैं.
इससे पहले सोमवार को 'बाहुबली 2' का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें बाहुबली को खून से रंगा हुआ दिखाया गया है.
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 24 सेकेंड है. ट्रेलर की शुरुआत में अमरेंद्र बाहुबली माहिष्मती राज्य की रक्षा की शपथ लेते नजर आ रहे हैं और कहते हैं इसके लिए वो जान भी दे देंगे.
फिल्म का बैकग्राउंड काफी शानदार है और लगता हैं यह फिल्म पहली फिल्म से ज्यादा ग्रैंड होने वाली हैं.
फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे और उनके अलावा राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
एस. एस. राजमौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी.
बता दें फिल्म के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट भी मिल चुका है
'बाहुबली 2' के प्रोड्यूसर शोबु यारलगड्डा ट्विटर पर तेलुगु संस्करण के ट्रेलर को मिला सेंसर सर्टिफिकेट भी शेयर किया है जिससे पता चलता है कि सीबीएफसी ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है.
इस फिल्म में 2015 में रिलीज हुई बाहुबली से आगे की कहानी 'बाहुबली 2' में देखने को मिलेगी. साथ ही हमें शायद यह भी जानने को मिलेगा कि - कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.